Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस ने अय्याशी (Debauchery) के लिए सवारी को कार (Car) में लिफ्ट (Lift) देकर लूटपाट करने वाले गैंग (Gang) का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों (Accused) को देवीलाल कालोनी से गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपियों की पहचान आफताब राजा, कुणाल उर्फ धामा व साहिल उर्फ मुल्ला के रूप में हुई है।
Haryana Crime: हॉंडा सिटी कार में दी लिफ्ट और 1500 रुपए के लिए कर दी हत्या
Haryana News: गुरुग्राम के सात महीने पुराने ब्लाइंड मर्डर में सनसनीखेज खुलासा। कार में लिफ्ट देने के बाद लूट लिया और कत्ल करने के बाद लाश सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए।
ADVERTISEMENT
15 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
दरअसल कत्ल की ये वारदात तारीख की है जब अंजनी कुमार नाम का शख्स IFFCO चौक पर दिल्ली जाने के लिए कैब का इंतेजार कर रहा था। इसी दौरान टैक्सी गैंग के बदमाश हॉंडा सिटी कार में सवार होकर इफको चौक पहुचे। बदमाशों ने अंजनी को कार से दिल्ली ले जाने की बात की तो अंजनी तैयार हो गए।
ADVERTISEMENT
अंजनी बदमाशों की नीयत वाकिफ नही थे लिहाजा वो हॉंडा सिटी कार में बैठ गए। कुछ दूर चलने के बाद आरोपियो ने उससे 1500 रुपयों की नगदी व मोबाईल फोन छीन लिया तथा मृतक के फोन-पे से रुपए भी ट्रांसफर करने चाहे। पासवर्ड पूछने पर अंजनी ने इसका विरोध किया तो तीनो ने मृतक के बेटे से फोन करके पासवर्ड पूछना चाहा।
फोन पर बातचीत के दौरान मृतक ने अपने बेटे को पासवर्ड बताने से मना कर दिया। तभी आरोपियो ने पाना और लोहे की रॉड से अंजनी कुमार के सिर व पैरों पर कई वार जिससे अंजनी की मौत हो गई। कत्ल के बाद बदमाश अंजनी के शव को गड़ौली इलाके में फेंक कर फरार गए।
ADVERTISEMENT