मुर्दाघर से कहां चला गया मुर्दा, अस्पताल को सूंघ गया सांप, घरवालों ने लगाया सनसनीख़ेज़ आरोप

Dead body missing, missing deadbody, mortuary, लापता हो गई लाश, मुर्दाघर से लापता मुर्दा, अस्पताल से मुर्दा ग़ायब, सनसनीख़ेज़ इल्ज़ाम, latest crime news, read more crime news in crime tak

CrimeTak

14 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

लापता हो गई लाश

Faridabad crime news: क्या लाशें भी चलती हैं, क्या कोई मुर्दा कहीं भाग सकता है? अगर इन सवालों का जवाब न है तो दिल्ली से सटे हरियाणा के फ़रीदाबाद की मॉर्चुरी से एक डेडबॉडी कहां लापता हो गई? इस सवाल का जवाब रेलवे पुलिस और अस्पताल प्रशासन से पूछा जा रहा है लेकिन किसी को इसका जवाब पता हो तो बताए?

हर तरफ सन्नाटा है और जिसकी लाश लापता हुई उस युवक के घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है। लाश के लापता होने का ये क़िस्सा फरीदाबाद से सामने आया है। और ये बात उस वक़्त सामने आई जब अपने परिजन की लाश को लेने के लिए घर के लोग पोस्टमॉर्टम हाउस पहुँचे।

सिविल अस्पताल से कहां गया शव

Haryana news in Hindi: ये अजीबो ग़रीब क़िस्सा कुछ यूं है कि बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के नज़दीक सोनू नाम के एक नौजवान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। ये घटना बीती 10 जनवरी की थी। सोनू की तलाश में निकले उसके घर के लोग जब जीआरपी स्टेशन पहुँचे तो वहां उन्हें पता चला कि एक अनजान शख्स की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

लिहाजा उसका शव सिविल हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया गया था। मौके पर खींची गई तस्वीरों के आधार पर घरवालों ने सोनू की शिनाख्त भी कर ली थी।

शव की ख़ातिर घरवाले धरने पर बैठे

Latest sensational news in Hindi: इसके बाद सोनू के परिवार के लोग उसका शव लेने के लिए मॉर्च्यूरी पहुँचे तो वहां से सोनू का शव नदारद था। अब उसे ज़मीन ख़ा गई या आसमान कोई बताने वाला नहीं था। यहां तक कि पोस्टमॉर्टम हाउस के किसी भी कर्मचारी को इस बारे में कुछ भी पता नहीं है।

सोनू का शव न मिलने से तो उसके घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है लेकिन इधर पुलिस और अस्पताल प्रशासन के पॉंव के नीचे से ज़मीन ही खिसक गई है। सोनू का परिवार अड़ा हुआ है जब तक उन्हें सोनू का शव नहीं मिलता तब तक वो अस्पताल में ही धरना दिए बैठे रहेंगे।

अस्पताल प्रशासन की हालत ख़राब

Haryana Police News: जबकि उधर अस्पताल प्रशासन और पुलिस के लोग इस मामले में कोई तसल्लीबख़्श बहाने की तलाश में हैं ताकि ये बवाल किसी तरह से टल जाए। सोनू के परिवार के लोगों का आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने लापरवाही दिखाते हुए उसकी लाश को किसी और के हवाले कर दिया।

आरोपों से बचने के लिए अब अस्पताल प्रशासन मामले की जांच कराने की बात कह रहा है। यानी वो अब सोनू की वो लाश तलाश करने का जुगाड़ कर रहा है ताकि सोनू के परिवारवालों को समझाया बुझाया जा सके। अब सोनू की लाश कहां चली गई...ये सोच सोच कर समूचा अस्पताल मरणासन्न हो गया है।

    follow google newsfollow whatsapp