अंबाला से कमलप्रीत सभरवाल की रिपोर्ट
Ambala News : अंबाला में बड़ा हादसा, ट्राला ड्राइवर को झपकी आई तो खड़ी बस में टक्कर मारी, 8 की मौत
Ambala Accident News : पंजाब के अंबाला केशाहजादपुर में हाइवे नंबर 344 पर खड़ी बस में ट्राले ने टक्कर मारदी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
ambala news
03 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
Ambala Accident News : पंजाब के अंबाला केशाहजादपुर में हाइवे नंबर 344 पर खड़ी बस में ट्राले ने टक्कर मारदी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ये हादसा सुबह करीब 5 बजे कीबताई जा रहीहै. मरने वाले आठ लोगों में 1 महिला और 2 बच्चे भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
कैसे हुआ हादसा
अंबाला के शाहजादपुर हाइवेपर बस और ट्राले के बीच टक्कर होने से दर्दनाक हादसा हुआ. जिस बस में लोग सवार थे वो बरेली से बद्दी जा रही थी. शाहजादपुर हाइवे पर कक्कड़ माजरा के नजदीक बस खड़ी हुई थी. उसी दौरान लोहे की प्लेटों से भरे ट्राले ने खड़ी बस में टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस के परखचे उड़ गए. स्थानीय पुलिस ने बताया कि ट्राला ड्राइवर को गाड़ी चलाते हुए अचानक झपकी आ गई थी. इस वजह से ट्राला सड़क के किनारे खड़ी बस से टकरा गया था. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
ADVERTISEMENT