गर्लफ्रेंड ने सपेरे से बनाए संबंध, फिर प्रेमी को कोबरा से डसवाया, सबको लगा हादसा, फिर ऐसे सामने आया सच

Haldwani Murder Mystery : उत्तराखंड के हलद्वानी में एक शख्स की सांप से डसवाकर (Snake Bite murder) मर्डर को अंजाम को दिया गया.

Haldwani Murder Mystery :

Haldwani Murder Mystery :

19 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 19 2023 3:55 PM)

follow google news

Haldwani Murder Mystery : उत्तराखंड के हलद्वानी में एक शख्स की सांप से डसवाकर (Snake Bite murder) मर्डर को अंजाम को दिया गया. सांप से डंसवाकर हलद्वानी में मर्डर का ये पहली बार मामला सामने आया है. इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग की कहानी है. जिसे एक लड़की ने अंजाम दिया. युवक की हत्या के लिए उसने एक सपेरे से मुलाकात की. फिर उसी सपेरे से जहरीले सांप के जरिए मर्डर करा दिया. युवक का शव 15 जुलाई को कार में मिला था. 18 जुलाई को पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया.

 माही की कुंडली में कालसर्प योग था

मरने वाले युवक की पहचान अंकित चौहान के रूप में हुई. वो हलद्वानी के व्यापारी थे. हल्द्वानी तीन पानी चौराहे के पास 15 जुलाई को एक कार में इनकी लाश मिली थी. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राज्य के अंदर पहला इस तरह का मर्डर केस है, जिसमें सांप से कटवा कर किसी की हत्या करवाई गई है. 

सपेरे से बनाए संबंध

पुलिस पूछताछ में पता चला कि सपेरा रमेश नाथ मूल रूप से अड़कटा भोजीपुरा का रहने वाला है. वह हल्दूचौड़ क्षेत्र के गांवों में भीख मांगता था और यहां पंचायत घर में झोपड़ी बनाकर रहता था. माही की कुंडली में कालसर्प योग था. वह साँप की पूजा करना चाहती थी. इसके लिए आठ माह पहले किसी ने सपेरे को माही से मिलवाया था. तभी से माही और सपेरे में दोस्ती हो गई. पुलिस ने बताया कि माही सपेरे को गुरुजी कहकर बुलाती थी. उसने सपेरे से अंकित को मारने के लिए कोबरा उपलब्ध कराने को कहा. पुलिस का कहना है कि इसके एवज में उसने सपेरे से इंटिमेट हुई और संबंध बनाया और 10 हजार रुपये भी दिए. फिर वह सांप लाने के लिए तैयार हो गया.

सपेरा रमेश नाथ

पुलिस को कैसे हुआ हत्या का शक?

दो डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया. इसमें अंकित के दोनों पैरों पर सांप के काटने के निशान मिले. दोनों पैरों पर एक ही जगह निशान होने पर पुलिस को शक हुआ. सपेरे रमेश नाथ ने बताया सांप से डसवाने से पहले एक ने उसके हाथ, दो ने उसके पैर पकड़े और चौथा अंकित की पीठ पर बैठ गया. उसके बाद सपेरे रमेश ने कोबरा से अंकित के एक पैर पर डसवाया. 10 मिनट इंतजार किया. अंकित के शरीर में हलचल होती रही. इसके बाद दोबारा से दूसरे पैर पर डसवाया गया.

पहले आठ जुलाई को अंकित के बर्थडे पर सांप से डसवाने की योजना थी, लेकिन सपेरा जो सांप लाया वह कम जहरीला था, इसलिए रणनीति बदलनी पड़ी.

माही और उसका नया प्रेमी दीप 

प्रेमिका रही माही है हत्या की मास्टरमाइंड, कुल 5 आरोपी, सपेरा अरेस्ट

murder With Snake : एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि इस हत्याकांड में एक महिला समेत 5 लोग शामिल हैं. महिला का नाम डॉली उर्फ माही है, जिसने पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी, अंकित के पैर में सांप से कटवा कर हत्या को अंजाम दिया गया. इसमें एक सपेरे का इस्तेमाल किया गया. वो अपने साथ सांप लेकर आया और अंकित के पैर में सांप से कटवा दिया. पुलिस ने सपेरे रामनाथ को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मास्टरमाइंड महिला माही समेत चार लोग फरार चल रहे हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

अंकित और माही रिलेशन में थे, ब्लैकमेल की भी है कहानी

Haldwani Case : एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मृतक अंकित चौहान का माही के साथ संबंध भी था और माही लंबे समय से अंकित को ब्लैकमेल करके मोटी रकम भी ऐठ रही थी. माही बाद में अंकित से अपना पीछा छुड़ाना चाहती थी लेकिन अंकित लगातार माही से मिल रहा था. ऐसे में माही ने अंकित को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और बाद में उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस बाकी अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए जुटी हुई है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp