शराब से इसलिए थी उसे नफ़रत तो ख़ून से रंग लिए हाथ, प्रेमी के साथ मिलकर की जेठ की हत्या

शराब की नफ़रत बनी हत्या की वजह, प्रेमी के साथ मिलकर जेठ की हत्या, घर की कलह मिटाने के लिए कर दी हत्या, GURUGRAM MURDER LATEST UPDATE, READ MORE CRIME NEWS IN CRIME TAK IN HINDI

CrimeTak

04 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

गुरुग्राम में रिश्तों का क़त्ल

LATEST CRIME NEWS: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रिश्तों के क़त्ल की एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है। यहां जेठ की हत्या के सिलसिले में एक महिला को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। इल्ज़ाम यही है कि अपने पति को बिगाड़ने के शक में महिला ने अपने एक साथी के साथ मिलकर जेठ का क़त्ल कर दिया। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ़्तार भी कर लिया और वो लाश भी बरामद कर ली जो दोनों ने मिलकर एक झाड़ी में ठिकाने लगाई थी।

गुरुग्राम में एसीपी क्राइम का कहना है कि 1 फरवरी को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर खुशबू चौक के पास एक शव बरामद हुआ था। लावारिस और गुमनाम लाश की तफ़्तीश की जिम्मेदारी क्राइम यूनिट सेक्टर 40 को सौंपी गई। लेकिन उसी तफ़्तीश में ये पता चला कि मरने वाले की शिनाख़्त इक़रार है।

पुलिस ने जब तफ़्तीश आगे बढ़ाई तो पुलिस को शक हुआ कि हत्या के इस मामले से इक़रार के भाई की पत्नी का कुछ नजदीकी रिश्ता हो सकता है। लिहाजा पुलिस ने इकरार के भाई इब्राहिम की पत्नी को पकड़ा और पूछताछ शुरू की। पुलिस का रंग देखकर महिला के तेवर ढीले पड़ गए और उसने फौरन ही अपना गुनाह कुबूल कर लिया। साथ ही पुलिस को अपने प्रेमी का पता भी दे दिया।

इस वज़ह से रंगे जेठ के खून से हाथ

GURUGRAM MURDER STORY:क़त्ल के आरोपियों की पहचान के बाद पुलिस को ये जानना ज़रूरी था कि क़त्ल बेमक़सद तो हो नहीं सकता। आखिर वो कौन सी वजह थी कि घर की बहू को अपने हाथ जेठ के खून से रंगने पड़े। पुलिस की ही पूछताछ में ये बात खुल गई कि मरने वाले की हत्या उसके भाई की पत्नी गुलशन ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर की है।

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियो ने बताया कि मृतक इकराम व उसका पति इब्राहिम साथ बैठ कर शराब पीते थे, जिसके कारण घर मे झगड़ा होता था और उसका पति अलग रहने लगा था। इसी रंजिश के चलते गुलशन ने अपने साथी के साथ मिलकर जेठ की हत्या की अंजाम दे डाला था।

दुकान पर क्या करता था इकरार

GURUGRAM POLICE CASE:एसीपी के मुताबिक पकड़ी गई महिला का नाम गुलशन है। गुलशन अपने पति इब्राहिम के साथ करीब पिछले दस साल से गुरुग्राम में कबाड़ी की दुकान चला रही थी। गुलशन ने गाँव समसपुर, गाँव तिघरा के अलावा करीब 2 साल से साऊथ सिटी में कबाड़ी की दुकानें खोल रखी थी। हत्या की इस वारदात में गुलशन का साथ देने वाला आरोपी नहीम अलवी उर्फ मुसरफ भी उसके साथ काम करता था और दुकान पर ही रहता था।

गुलशन ने पुलिस को बताया कि इसका जेठ इकरार सिकन्दरपुर, गुरुग्राम में कबाड़े के गोदाम पर ड्राइवर की नौकरी करता था। लेकिन शराब पीने का आदी इकरार अक्सर उसकी दुकान पर आकर न सिर्फ शराब पीता था बल्कि गुलशन के पति इब्राहिम को भी शराब पिलाता था और ये बात गुलशन को कतई नापसंद थी। क्योंकि वो शराब से नफ़रत करती थी। उसी शराब पीने की वजह से अक्सर पति पत्नी में झगड़ा भी होता रहता था।

इसके साथ मिलकर रची क़त्ल की साज़िश

MURDER STORY IN HINDI:तब गुलशन ने नहीम के साथ मिलकर हत्या की साज़िश रची और प्लान के मुताबिक नहीम मोटरसाइकिल लेकर इक़रार के पास पहुँच गया। वहां से इकरार को साथ लेकर नहीम फरीदाबाद रोड पहुँचा। जहां गुलशन उसका पहले से ही इंतज़ार कर रही थी। वहीं गुलशन और नहीम ने मफलर से गला घोंटकर इकरार की हत्या कर दी और लाश को झाड़ी में छुपा दिया।

पुलिस ने इन दोनों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, इकरार का टिफिन और मोबाइल के अलावा दोनों आरोपियों के मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं।

साइबर सिटी में रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आने के बाद हर कोई इस बात पर सन्न है। जितने मुंह उतनी बातें, लेकिन एक सवाल हर किसी की जुबान पर है। और वो ये कि आखिर कोई महिला इतनी बेरहम कैसे हो सकती है कि शराब से नफ़रत करते करते वो एक जीते जागते इंसान की जान ले ले। बहरहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और दोनों को सलाखों के पीछे पहुँचा भी दिया है। लेकिन अभी तक पुलिस भी इस तर्क को लेकर ज़रा उलझी हुई है।

किए जाने का मामला सामने आने के बाद हर कोई सन्न है। हर जुबा पर एक ही बात है कि कोई महिला इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है कि पति का भाई के साथ बैठ कर शराब पीना नागवार गुजरे ओर बात किसी की हत्या तक पहुच जाए।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp