लड़की से प्यार के विवाद में खूनी खेल, कार में ही चाकू मारकर दोस्त की बेरहमी से हत्या, कातिल लाश लेकर थाने पहुंचा

Ahmedabad Crime news : हत्यारा ख़ुद ही लाश लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा. अहमदाबाद के चांदलोड़िया ब्रिज के पास की घटना. प्रेम प्रकरण में गाड़ी में ही चाकू से की गई हत्या.

Ahmedabad news

Ahmedabad news

15 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 15 2023 12:30 PM)

follow google news

अहमदाबाद से अतुल तिवारी की रिपोर्ट

Gujarat Murder News : गुजरात के अहमदाबाद में लड़की से प्यार के विवाद में 22 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. कातिल मरने वाले युवक का दोस्त ही निकला. मर्डर के बाद आरोपी खुद ही लाश लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया. बताया जा रहा है कि किसी एक लड़की को लेकर दोनों में विवाद हो गया था. जिसके बाद आरोपी युवक ने चाकू से कार में ही दूसरे युवक की हत्या कर दी. इसके बाद खून से सनी लाश को लेकर कार में रखकर थाने पहुंचा था. वहां से पुलिस ने मरने वाले लड़के के परिवार को थाने बुलाया. तब जाकर उसकी पहचान हुई और मामला दर्ज हुआ. पुुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. आइए जानते हैं क्या एक लड़की के लिए दोस्त का चाकू से मर्डर करने का ये सनसनीखेज मामला. 

Love Murder : सांकेतिक फोटो

लड़की से अफेयर में मिली थी धमकी, फिर हुआ मर्डर

Love Affair Murder : FIR में मृतक के पिता द्वारा दर्ज कराई गई जानकारी के मुताबिक, मरने वाले युवक का नाम स्वप्निल प्रजापति था. जबकि इसकी हत्या करने वाले आरोपी का नाम वेदांत है. उसका किसी लड़की के साथ अफेयर में था. इसकी जानकारी होने पर लड़की के पिता ने स्वप्निल को पुलिस में गिरफ्तार कराने की धमकी दी थी.  जिसकी वजह से स्वप्निल पिछले चार-पांच दिनों से बहुत कम समय घर पर रहा करता था. स्वप्निल 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे घर पर आया था और कुछ मिनट में कुछ भी बोले बगैर घर से निकल गया था. इसके बाद रात को 8 बजे स्वप्निल को फोन किया गया तो स्वप्निल ने कुछ खास नहीं बताया था. उसने ये भी नहीं बताया था कि इस समय वो कहां पर है, क्या कर रहा है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. स्वप्निल रात भर घर पर भी नहीं आया था. इसके बाद सुबह पुलिस खुद घर आई, पुलिस द्वारा बुलाए जाने पर मृतक के पिता और उसका भाई सोला पुलिस स्टेशन पहुंचे. जहां कंपाउंड में सफेद कलर की फोर्ड इकोस्पोर्ट गाड़ी पड़ी हुई थी, जिसकी आगे की सीट पर स्वप्निल की लाश थी.

गाड़ी में झगड़ा हुआ तब चाकू मार की हत्या

Crime News in Hindi : यह लाश स्वप्निल की होने की पुष्टि खुद मृतक के पिता ने की. पुलिस द्वारा मृतक स्वप्निल के परिवार को जानकारी दी गई की वेदांत नाम का शख्स सुबह गाड़ी में लाश लेकर पहुंचा था. वेदांत का स्वप्निल के साथ किसी लड़की की मैटर को लेकर झगड़ा हुआ. स्वप्निल के साथ झगड़ा होने के कारण गाड़ी में ही वेदांत ने उस पर चाकू से हमला किया और खुद ही उसकी लाश लेकर सोला पुलिस स्टेशन पहुंचा. मृतक के पिता की तरफ से दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक, मृतक स्वप्निल अपने परिवार के साथ अहमदाबाद के चांदलोदिया में रहता था. स्वप्निल की उम्र 22 साल थी, स्वप्निल पहले एक लेबोरेटरी में नौकरी करता था, पर पिछले दो महीने से घर पर ही रहा करता था. स्वप्निल का 20 वर्ष का एक छोटा भाई भी है, स्वप्निल अपने परिवार में बड़ा बेटा था

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp