IIT इंजीनियर मुर्तुजा ने 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाते गोरखनाथ मंदिर के बाहर क्यों किया हमला?

IIT से मैकेनिल इंजीनियर अहमद मुर्तुजा अब्बासी ने 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगा गोरखनाथ मंदिर के बाहर किया हमला, जानें पूरा मामला Gorakhpur Viral Video News : IIT engineer Ahmed Murtuja Abbasi attacked

CrimeTak

04 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

GorakhPur Viral Video : गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिस पर एक युवक का हमला करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में तेज धारदार हथियार (बांका) लेकर हमला करते हुए देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि हाथ में बांका लेकर युवक ने अल्लाह हू अकबर का नारा भी लगाया और पुलिसवालों से कहा कि 'मैं चाहता हूं कि तुम लोग मुझे गोली मार दो।''

सोशल मीडिया पर इससे जुड़े दो वीडियो और एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि गोरखनाथ मंदिर के बाहर हाथ में बांका लिए एक युवक पुलिसवालों पर हमला कर देता है. इसके बाद वहां के लोग और पुलिसकर्मी उसका पीछा करने लगते हैं. फिर युवक पर हमला किया जाता है. जिस युवक ने हमला किया वो काफी पढ़ा-लिखा है.

पहले प्रयास में IIT में सिलेक्ट हुआ था मुर्तुजा

Who Is Ahmad Murtaza Abbasi : IIT से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है. उस युवक का नाम है अहमद मुर्तुजा अब्बासी. वो गोरखपुर के एक नामी परिवार से आता है. परिवार का दावा है कि पिछले कुछ समय से उसकी मानसिक हालात ठीक नहीं है. दसवीं और 12वीं में वो स्कूल टॉपर रहा है. 12वीं में इसके 92% नंबर आए थे.

पहले प्रयास में IIT में सिलेक्ट हो गया था. साल 2015 में इसने IIT से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद तुरंत उसकी अच्छी नौकरी भी लग गई थी. लेकिन बाद में मानसिक रूप से परेशान होकर उसने नौकरी छोड़ दी थी. घटना से तीन दिन पहले वो मुंबई से गोरखपुर आया था.

VIDEO : वायरल हुआ वीडियो. इस वीडियो में कुछ गाली-गलौज भी है इसलिए ध्यान रखें

वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस का दावा है कि युवक के पास से कुछ ऐसी संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई हैं जिसके आधार पर इसके आतंकी कनेक्शन जोड़कर भी जांच की जा रही है.

VIDEO : घटना का सीसीटीवी फुटेज

हमले को लेकर क्या कहा ADG अखिल कुमार ने

Ahmad Murtaza Abbasi Gorakhpur News : इस हमले को लेकर गोरखपुर में एडीजी अखिल कुमार ने पूरी घटना की जानकारी दी है. एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि, शाम करीब 7:00 बजे मंदिर के गेट पर पीएसी के दो जवान ड्यूटी पर मौजूद थे. उसी दौरान ये व्यक्ति अचानक जानलेवा हमला करता है. इसके पास धारदार हथियार था उसी से हमला करता है.

इस हमले में सिपाही घायल हो जाता है. बाकी पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश करती है तो वो उन पर भी हमला कर देता है. फिर हमारे अनुराग नामक सिपाही ने बहादुरी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया था. जिस तरह से उस युवक ने काफी देर तक हंगामा किया और लोगों पर हमला किया. उसमें मारपीट में आरोपी युवक को भी चोट आईं हैं.

अभी तक पूछताछ में पता चला है इसका नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी है. जो सिविल लाइंस गोरखपुर का रहने वाला है. इस हमले में दो सिपाही गोपाल गौड़ और अनिल पासवान घायल हुए हैं. आरोपी घटना के दौरान धार्मिक नारे भी लगा रहा था. इस प्रकरण से कोई भी एंगल को हम अभी इनकार नहीं कर सकते हैं. इसमें आतंकी एंगल से भी जांच हो रही है. एटीएस दस्ता और इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट को भी सूचित कर दिया है.

VIDEO : ADG अखिल कुमार ने क्या कहा, जानिए

    follow google newsfollow whatsapp