Ghaziabad Accident News : शादी से लौट रहे तीन युवक कार समेत हिंडन नहर में गिरे, तीनों की मौत

इंदिरापुरम ( Indirapuram) में बड़ा हादसा, कार समेत तीन युवक हिंडन (Hindon) में गिरे, तीनों की मौत, Read more crime news in Hindi, crime stories (क्राइम स्टोरी), viral photo and video on CrimeTak.in

CrimeTak

11 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

गाजियाबाद से मयंक गौड़ की रिपोर्ट

Ghaziabad Indirapuram car incident : शादी समारोह से लौट रहे तीन युवकों की कार अनियंत्रित होकर नहर में जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार तीनों युवक की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा 10 फरवरी की देर रात गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के हिंडन नहर में हुआ। मरने वाले तीनों युवकों की पहचान हो गई है।

तीनों युवक गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक मरने वाले युवक ललित, देबू और सोनू थे। तीनों 10 फरवरी की रात में इंदिरापुरम के पास एंबिएंस मॉल में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी से देर रात तीनों स्कोडा कार से घर लौट रहे थे।

तभी इंदिरापुरम के पास वाली हिंडन नहर में इनकी कार घुस गई। इस हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम क्रेन लेकर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद तीनों को कार समेत बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

    follow google newsfollow whatsapp