वो डकैत.. जिसने आंखों में आंखें डाल कर PM इंदिरा को डराया

एक ऐसा गैंगस्टर जो पुलिस और क़ानून की नज़र में बेशक एक छंटा हुआ बदमाश था, लेकिन दादरी के साथ-साथ पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हज़ारों ग़रीबों की नज़र में उनका मददगार..

CrimeTak

29 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news


वो डकैत.. जिसने आंखों में आंखें डाल कर PM इंदिरा को डराया

70 के दशक का 'रॉबिनहुड' जिसे आज भी लोग याद करते हैं!

इसी 'डाकू रॉबिनहुड' के गांव से आता है गैंगस्टर अनिल दुजाना

Sunder Gurjar Dujana : दादरी के दुजाना गांव को बेशक इन दिनों गैंगस्टर अनिल दुजाना की वजह से जाना जाता हो, लेकिन एक वक़्त था, जब इस गांव के साथ-साथ आस-पास के पूरे इलाक़े में इसी गांव के रहने वाले एक और बड़े गैंगस्टर का राज चलता था। एक ऐसा गैंगस्टर जो पुलिस और क़ानून की नज़र में बेशक एक छंटा हुआ बदमाश था, लेकिन दादरी के साथ-साथ पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हज़ारों ग़रीबों की नज़र में उनका मददगार.. उनके बुरे दिनों का साथी और उनका मसीहा. दूसरे लफ्ज़ों में कहें तो सही मायने में एक ऐसा किरदार जिसे रॉबिनहुड के नाम से जाना और पुकारा जाता था.

फ़ौज की नौकरी से बाग़ी बनने तक का सफ़र

सुंदर दुजाना उर्फ़ सुंदर डकैत. जी हां, यही नाम था उसका. सुंदर डकैत पहले तो भारतीय सेना में एक सिपाही था. लेकिन फ़ौज की नौकरी करते-करते अचानक वो जुर्म के रास्ते पर चल निकला. किसी मसले को लेकर सुंदर की अपने ही गांव के कुछ लोगों से कुछ ऐसी अदावत हुई कि उसने हथियार उठा लिया. लेकिन सुंदर के गांव के लोग बताते हैं कि बाग़ी बनने और क़ानून तोड़ने के बावजूद उसने कभी आम लोगों के साथ ज़्यादती नहीं की, बल्कि हमेशा उनकी मदद ही की. दादरी के ही रहनेवाले आमोद भाटी और रूप सिंह भाटी का कहना है कि सुंदर डकैत ने अगर किसी से कुछ लिया, तो उसे अपने लिए नहीं बल्कि ग़रीब और ज़रूरतमंदों के लिए लिया. ग़रीब लड़कियों की शादी करवाई. मुश्किल में हमेशा उनके साथ खड़ा रहा.


जब उसने दे डाली इंदिरा गांधी तक को धमकी

उन दिनों सुंदर डकैत का कैसा सिक्का चलता है, ये उसकी ज़िंदगी से जुड़े इस वाकये को सुन कर ही समझा जा सकता है. कहते हैं कि एक बार दिल्ली में किसी मुकाम पर उसकी मुलाक़ात तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से हुई. लेकिन सुंदर ने उनकी इज़्ज़त ऐहतराम करने की जगह, उन्हें ही धमकी दे दी. हालांकि बाद में दूसरे गुनहगारों की तरह सुंदर डकैत का भी बुरा अंजाम हुआ। पुलिस ने एक एनकाउंटर में सुंदर डकैत को ढेर कर दिया। कहनेवाले तो यहां तक कहते हैं कि इस एनकाउंटर के पीछे उसकी इंदिरा गांधी को दी गई वो धमकी ही सबसे बड़ी वजह थी. हालांकि कई ऐसे लोग भी हैं, जो सुंदर डकैत के इंदिरा गांधी को धमकी देने के क़िस्से पर यकीन नहीं करते. लेकिन पूरे दादरी में ऐसा शायद ही कोई होगा, जो सुंदर डकैत के रॉबिनहुड वाले किरदार से इनकार करता हो.

    follow google newsfollow whatsapp