वैसे तो जुर्म के काले साए हर लम्हा कहीं ना कहीं कुछ ऐसा करने की फिराक़ में होते हैं. जिसका असर सीधा पूरी इंसानियत पर होता है.ऐसी एक ख़बर कुछ दिन पहले 19 जुलाई 2021 को डेली मेल वेबसाइट पर पब्लिश हुई थी. ये ख़बर ऐसी थी जिसने सच में सोचने पर मजबूर कर दिया की आख़िर ऐसे कैसे कोई किसी मासूम बच्चे को इतनी बेरहम मौत दे सकता है.
बच्चे के दिमाग़ को निकाल कच्चा चबा गया वो सनकी, पुलिस को उसके अपार्टमेंट में बाल्टी में पड़ा मिला था सिर
Franch Police shoots dead man with psychiatric disorder suspected of beheading minor and eat his brain
ADVERTISEMENT
27 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
यूं तो इतिहास के पन्नों मे कई ऐसे हैवानों की हैवानियत की कहानी दफन है, जिन्होंने वक़्त-वक़्त पर इंसानियत को शर्मसार करते हुए कई खौफ़नाक वारदातों को अंजाम दिया. क्राइम तक पर हम आपको इंसानी शक्ल में छुपे ऐसे ही हैवानों की कहानी बताते हैं, और आज इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसे सनकी किलर की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने एक 13 साल के मासूम को इतनी दर्दनाक मौत दी जिसे सुनकर शायद आपको नींद ना आए, क्योंकि उस सनकी आदमखोर ने ना सिर्फ उस बच्चे को मौत के काले अंधेरों में धकेला बल्कि उसके जिस्म के टुकड़े कर बड़े मज़े से उस बच्चे के दिमाग़ के कुछ हिस्सों को भी खाया.
ADVERTISEMENT
ये हैवानियत और सनक की कहानी है हिंदुस्तान की ज़मीन से करीब 7,198 km दूर दक्षिण फ्रांस के टारस्कॉन शहर की, जहां एक अपार्टमेंट में से पुलिस को 18 जुलाई 2021 रविवार के दिन एक 13 साल के बच्चे की लाश मिलती है. जो अलग-अलग हिस्सों में बंटी हुई थी, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई, क्योंकि उसके धड़ से सिर अलग था और एक हाथ का गौश्त भी कटा हुआ था.
डेली मेल वेबसाइट पर पब्लिश हुई ख़बर के मुताबिक टारस्कॉन स्थित उस अपार्टमेंट में एक शख्स ने 13 साल के मासूम लड़के का गला काट कर उसे मौत के घाट उतारा था. जिसेक बाद धड़ से सिर को अलग कर लिया. इतना ही नहीं उस सनकी हैवान ने सिर के कुछ हिस्से को भी कच्चा चबा गया और उसके बाद बचे हुए हिस्से को बाल्टी में भर कर फेंक दिया. इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी उस ख़ौफनाक मंजर को देख हैरान रह गई थी.
असल में पुलिस को मार्सिले शहर के एक केयर होम से एक 13 साल के बच्चे के लापता होने की शिकायत मिली थी. जिसकी जांच के दौरान पुलिस को एक शख़्स ने बताया की उसने एक बैग में इंसानी जिस्म के कुछ हिस्से देखें हैं, जिसके बारे में पुलिस पता करते हुए टारस्कॉन के उस अपार्टमेंट तक जा पहुंची, पुलिस ने जब उस अपार्टमेंट की तलाशी ली तो वहं से सर कटी हुई लाश मिली. आपको बतादें की जिस घर में बच्चे की लाश मिली, वो एक 32 साल के शख्स का था. पुलिस ने मौक़ा-ए-वारदात की पड़ताल करने के बाद घर के मालिक की तलाश शुरू कर दी. कुछ देर बाद पुलिस को पता चला, कि वह पास की ही एक जगह पर है.
जैसे ही पुलिस को उस अपार्टमेंट में रहने वाले आदमी का पता लगा तो पुलिस फौरन उस शख्स को गिरफ्तार करने के लिए निकली, मगर वहां वो पुलिस का देखकर भागने लगा. पुलिस के रिपोर्ट के मुताबिक उसे पकड़ने के दौरान पुलिस को गोली चलानी पड़ी. और गोली लगने से उसकी मौत हो गई.रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी पर गोली उस वक़्त चलाई गई, जब वो एक मकान की छत से कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था.
आपको बता दें की पुलिस ने अभी तक आरोपी शख्स की पहचान का खुलासा नहीं किया है.बताया गया है कि आरोपी शख्स मानसिक रूप से बीमार था. पुलिस को उसके घर से कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिली है. वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
ADVERTISEMENT