काबुल एयरपोर्ट के ठीक सामने हुए आत्मघाती बम धमाकों के 16 घंटे बाद फिर से उड़ानें शुरू हुईं. अब यहां से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. 26 अगस्त की शाम में जब दोनों आतंकी फिदाइन हमले हुए थे तब एयरपोर्ट के अंदर 5 हजार से ज्यादा लोग फंसे हुए थे. फिलहाल इन्हीं लोगों को निकाला जा रहा है.
काबुल में 16 घंटे बाद उड़ान शुरू, पहले 5 हजार लोग निकालने की तैयारी
Afghanistan के Kabul airport पर हुए हमले के 16 घंटे बाद उड़ानें शुरू हुईं, Attack के वक़्त फंसे 5000 लोगो को निकले की तैयारी, Get all the latest crime news in Hindi and crime news stories on CrimeTak
ADVERTISEMENT
27 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
वहीं, इस हमले में अभी तक सौ से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. मरने वालों में 13 अमेरिकी मरीन कमांडो भी शामिल थे. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया कि काबुल में मरने वालों में 28 तालिबानी लड़ाके भी थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS के खुरासन ग्रुप (ISIS-K) ने ली है.
ADVERTISEMENT
14 अगस्त से अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग निकाले गए
अमेरिका की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 14 अगस्त से अब तक 1 लाख 4 हजार लोगों को काबुल से बाहर निकाला जा चुका है. इनमें 66 हजार अमेरिका और 37 हजार दूसरे देशों के नागरिक शामिल हैं. हमले के बाद एयरपोर्ट के अंदर कुल 5 हजार लोग फंसे थे. इनमें 1 हजार अमेरिकी रहें. जिन्हें उनके देश पहुंचाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT