काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बार फिर गोलीबारी अफगानी सैनिक की मौत

काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ठीक बाहर सोमवार को गोलाबारी में कम से कम एक अफगान सैनिक की मौत हो गई

CrimeTak

26 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

follow google news

अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बार फिर गोलीबारी हुई। इस दौरान एक अफगानी सैनिक की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। एक अज्ञात हमलावर ने यहां पर गोलियां चलाई थी, जिसके बाद अमेरिकी सेना और अफगानी सेना उसे काबू में करने के लिए आए। इसी दौरान एक अफगानी सैनिक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी में तीन सैनिक घायल भी हुए हैं। जर्मनी की सेना द्वारा इस घटना को ट्विटर पर कन्फर्म भी किया गया है।15 अगस्त पर जब तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया, उसी के बाद से ही काबुल एयरपोर्ट पर हालात बेकाबू बने हुए हैं। रविवार को भी काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ की स्थिति बन गई थी, जब यहां पर तालिबानियों द्वारा कुछ लोगों को पीटा गया था।

कई देशों की सेना चिन्हित शरणार्थियों को ले जा रही है

अमेरिका समेत नाटो देशों की सेनाओं ने 31 अगस्त तक का टारगेट तय किया है, इसी बीच वो यहां से अपने लोगों को और कुछ अफगानी लोगों को रेस्क्यू करेंगे। हालांकि स्थिति को देखते हुए इस डेडलाइन को बढ़ाया भी जा सकता है। तालिबान की ओर से लोगों से देश ना छोड़ने की अपील की जा रही है, लेकिन बड़ी संख्या में लोग अफगानिस्तान से बाहर जाना चाहते हैं। काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी समेत कई देशों की सेना चिन्हित शरणार्थियों को ले जा रही है। कई देशों ने अफगानी शरणार्थियों के लिए अपना प्लान सामने रखा है। वहीं भारत भी अपने लोगों को निकालने में जुटा हुआ है, सोमवार सुबह तक 500 से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है, जबकि अफगानी नागरिकों के लिए भारत ने वीजा नियमों में ढील दी है, जरूरतमंदों को दिल्ली भी लाया जा रहा है।

    follow google newsfollow whatsapp