UTTAR PRADESH:
पिता ने अश्लील वीडियो दिखाया और किया रेप- लड़की ने सुनाई आपबीती - वीडियो हो रहा है वायरल !
एक लड़की की आप बीती का वीडियो viral हो रहा है,जिसमे उसने बतया कैसे उसके सेज बाप ने उसके साथ दुष्कर्म किया, मामले की गंभीरता समझते हुए पुलिस ने जांच शुरू की, Read more crime news in Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
14 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
एक पिता में बच्ची अपना रक्षक ढूंढ़ती है। एक पिता के लिए दुनिया में सबसे लाडली उसकी बेटी होती है। ये एक ऐसा रिश्ता है जहाँ पिता बेटी का और बेटी पिता की सबसे अच्छी सहेली होती है. मगर एक दिन अगर वो पिता प्यार और मर्यादा भूलकर अपनी पैदा की हुई बेटी को महज़ एक मॉस का टुकड़ा समझने लग जाए और हैवानियत की सारी हद्दें पार कर जाए तो इस बात पर यकीन करना आपके लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा।
ADVERTISEMENT
लेकिन आपको बता दें की ललितपुर में रेहनी वाली इस नाबालिग बच्ची का पिता इंसान के भेष में हैवान निकला। इसने अपनी बच्ची के साथ रेप जैसे घिनौने जुर्म को अंजाम दिया और केवल इतना ही नहीं इसके आगे जो इस शैतान ने किया उसे जानकार आपका रिश्तों पर से विश्वास उठ जायेगा।
लड़की ने सुनाई आपबीती :
लड़की की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है जहाँ वो ये बता रही है की किस तरह से उसके सगे पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया। वीडियो में लड़की कहती है "जब मैं छट्टी कक्षा में थी तब मेरे पिता मुझे अश्लील वीडियोस दिखाते थे और कहते थे की मुझे भी अब से यही काम करना है। "
बच्ची ने वीडियो में इस बात का ज़िक्र भी किया है की जब उसने अपने पिता की बात का विरोध किया तो इस हैवान बाप ने बच्ची को डराया-धमकाया और कहा की अगर लड़की उसका विरोध करेगी तो वो उसकी माँ को जान से मार देगा।
वीडियो में लड़के ने ये भी कहा एक दिन यह हैवान बच्ची के स्कूल पहुंच गया और उसे भार खाना खिलाने के बहाने खेतों में ले गया जहाँ इसने बड़ी बेरहमी से उसका रेप किया। सेहमी हुई लड़की की आवाज़ इस बात का सुबूत है की किस तरह इस हैवान ने उसे डराया हुआ था।
अपनी बेटी का रेप करने के बाद इसने उसे धमकाया और कहा की अगर इस बात की जानकारी वो अपनी माँ को देगी तो वह उसे ख़तम करदेगा। ये सुनकर बच्ची सदमे में आ गई और माँ को खोने के डर से चुप रही।
हैवानियत का दूसरा रूप :
लड़की ने अपनी वीडियो में ये भी कहा की एक दिन उसका पिता उसे स्कूल के बाद सीधा अपने साथ राधाकृष्ण नाम के होटल में ले गया जहाँ उसने बच्ची को पानी पीने को दिया। लड़की ने कहा की होटल के बाहर एक अनजान औरत खड़ी हुई थी जो बच्ची को एक कमरे में लेकर गई।
बेहोश होने के कगार पर लड़की ने कमरे में एक आदमी को घुसते हुए देखा जिसने उसके साथ बलात्कार किया। ये सिलसिला वहीं नहीं रुका बल्कि एक कभी खत्म ना होने वाला दर्द बन गया जो इस छोटी सी लड़की ने कितने सालों तक सहा।
वीडियो में लड़की ने कुछ लोगों के नाम भी लिए है जिन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस केस की गंभीरता देखते हुए पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
ADVERTISEMENT