Honor killing: बिना बताए ब्वॉयफ्रेंड से मिलने गई थी बेटी! नाले के पास मिली लाश, डेढ साल बाद खुला राज़

बिना बताए ब्वॉयफ्रेंड से मिलने गई थी बेटी को मौत के घाट उतरा पिता ने, नाले के पास मिली लाश, डेढ साल बाद खुला राज़, Read more murder news, क्राइम न्यूज़, crime news in Hindi and video on CrimeTak.in

CrimeTak

06 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

SATNA (MP) Honor killing: बात 7 अक्टूबर 2019 की है, एक पिता ने थाने में अपनी बेटी नेहा के 10 दिन से लापता होने की खबर दी, जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर तलाश में जुटी गई और इसी दौरान 8 महीने बाद गांव से 17 किलोमीटर दूर डागडीहा के धोबिहा हार नाले के पास एक लड़की का नर कंकाल मिला, जिसके पास से कपड़े, कंबल, पॉलिथीन और लॉकेट बरामद हुआ।

पुलिस ने गुमशुदा लड़की के पिता गोपी साकेत और परिजनों को बुलाकर बरामद हुई चीजें दिखाई और उसकी पहचान करवायी, जिस पर परिजनों ने कंकाल की पहचान नेहा के रूप में की। डीएनए टेस्ट के बाद इस बात की पुष्टी हुई कि लाश नेहा की ही है।

साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ कि नाबालिग की मौत सिर पर डंडे या रॉड लगने से हुई है, लिहाजा पुलिस ने इस मामले की जांच आगे बढ़ाई। इसी दरमियान लड़की का पिता गांव से अचानक लापता हो गया, जिसपर पुलिस को शक़ हुआ।

तब से पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुट गयी और उसे 19 महीने बाद मुखबिर की सूचना पर 3 जनवरी की रात अबेर से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपी पिता से कड़ाई से पूछतांछ की तो उसने बेटी की हत्या का राज उगल दिया।

crime news: पिता गोपी ने बताया कि उसने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ देख लिया था जो कि उसे पसंद नहीं आया और इस वजह से उसने नाबालिग बेटी को मौत के घाट उतार दिया।

ऑनर किलिंग का ये मामला सतना के अबेर का है, जहां डेढ़ साल पहले पिता गोपी साकेत ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ देखने पर लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी और लाश को बोरे में भरकर गांव से 17 किलोमीटर दूर डागडीहा गांव के धोबिहा हार नाले के पास ठिकाने लगा दिया था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp