फर्रुखाबाद : शादी से लौट रहे 3 सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत, लोडर ने मारी थी भयंकर टक्कर

Crime News : फर्रुखाबाद में दुर्घटना में बाइक सवार तीन भाइयों की मौत. इस वजह से हुआ हादसा

Crime News : सांकेतिक फोटो

Crime News : सांकेतिक फोटो

07 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 7 2024 3:00 PM)

follow google news

फर्रुखाबाद से फिरोज खान की रिपोर्ट

Farrukhabad  News : फर्रुखाबाद में एक लोडर व बाइक की टक्कर से विवाह मे शामिल होकर घर लौट रहे बाइक सवार तीन भाइयों की मौत हो गई. तीनों बाइक सवार रात में बारात से वापस अपने गांव एटा लौट रहे थे. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर में बीती रात लोडर की टक्कर से बाइक सवार एटा के जसरथपुर गांव निवासी सगे भाई अजीत व सर्वेश व उनका मौसेरा भाई अभिषेक की मौत हो गई. 

बीती रात अज्ञात लोडर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की आवाज़ सुन कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मृतकों की शिनाख्त उनके पास आधार कार्ड से कर परिजनों को सूचना दी. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर लोडर चालक की तलाश शुरू कर दी. 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp