अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान पत्रकारों और उनके परिवारों को लगातार निशाना बना रहा है। ताजा मामला सामने आया है जर्मन न्यूज चैनल DW से जुड़े एक अफगानी पत्रकार का। इस पत्रकार के परिवार के एक सदस्य की हत्या कर दी और दूसरे को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। ये काम तालिबानी लड़ाकों ने किया। पत्रकार के परिवार के बाकी लोग पिछले महीने किसी तरह बच निकले।
तालिबान के आने से नहीं है सेफ पत्रकार भी ! अफगानी पत्रकार की तालिबानियों ने की हत्या
Taliban(तालिबान) के क़ब्ज़े से अफ़ग़ानिस्तान में पत्रकरों के हालात बिगड़े, Talibani terrorist के द्वारा DW के एक पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया, ज्यादा जानकारी के लिए पड़े CrimeTak
ADVERTISEMENT
23 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)
कई पत्रकारों को बनाया है निशाना
ADVERTISEMENT
दानिश की भी की थी हत्या
DW के डायरेक्टर जनरल पीटर लिमबर्ग का कहना है कि तालिबान की क्रूरता से पता चलता है कि अफगानिस्तान में हमारे कर्मचारी और उनके परिवार कितना खतरा महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में तालिबान ने DW के कम से कम तीन पत्रकारों के घरों पर छापेमारी की है। आशंका है कि तालिबान ने निजी चैनल घरगाश्त टीवी के नेमातुल्ला हेमत का अपहरण कर लिया है। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, तालिबान ने पिछले दिनों पक्तिया घाग रेडियो के प्रमुख तूफान उमर की भी हत्या कर दी थी। तालिबान ने जर्मनी के डाई जीट अखबार से जुड़े ट्रांसलेटर अमदादुल्लाह हमदर्द की भी 2 अगस्त को जलालाबाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी। ऐसा माना जा रहा है कि भारत के पुलित्जर अवॉर्डी फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत भी तालिबान की गोलियां लगने से हुई थी।
माहौल खराब, क्या होगा ?
अब यह साफ हो गया है कि तालिबान पहले से ही काबुल और दूसरे शहरों में पत्रकारों को तलाश कर उन्हें निशाना बना रहा है। ऐसे में वहां पर डर का माहौल लगातार बढ़ता जा रहा है।
ADVERTISEMENT