Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। इस बीच, कुलगाम जिले में एक और मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, लश्कर का एक आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, लश्कर का एक आतंकवादी ढेर
ADVERTISEMENT
09 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)
एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के शिरहामा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिसका बल ने भी माकूल जवाब दिया और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया है और उसकी पहचान करने की कोशिशें जारी हैं।
अधिकारी के अनुसार, इस बीच दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के डीएच पुरा के चाकी समद इलाके में एक और मुठभेड़ शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है।
ADVERTISEMENT