डबल मर्डर : जवान बहू पर थी बुरी नजर, इरादे पूरे नहीं हुए तो पोते और अपनी बेटी को भी मार डाला

double murder in one family in jharkhand

CrimeTak

15 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

Chatra Doube Murder Case: ख़बर झारखंड के चतरा जिले के वशिष्‍ठनगर थाना क्षेत्र की है. यहां के लोढ़ो में आरोपी जीतन भुइयां ने अपने चचेरे पोते को मार दिया. फिर पुलिस को चकमा देने के लिए अपनी 2 साल की मासूम बेटी को भी बेरहमी से मार डाला.

आरोपी ने पोते की हत्‍या कर उसके शव को प्‍लास्टिक के बैग में डालकर कुएं में फेंक दिया था. जब कुएं में से बदबू आने लगी तो लोगों ने देखा कि कुएं में कुछ तैर रहा है. बाहर निकालकर देखा तो प्लास्टिक बैग में बच्चे का शव मिला.

कुछ दिनों से लापता थे बच्चे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोविंद भुइयां का 4 साल का बेटा सूरज और जीतन भुइयां की 2 साल की बेटी पिछले 5 दिनों से गायब थे. परिवार के लोग काफी दिनों से बच्चों की तलाश में लगे थे.

बीते मंगलवार को कुएं से तेज़ बदबू आने लगी तो लोगों ने देखा कि कुएं में कुछ तैर रहा है. बाहर निकालकर देखा गया तो प्लास्टिक बैग में बच्चे का शव मिला. अगले दिन बुधवार को आरोपी की बेटी का शव घर से बरामद किया गया.

आरोपी जीतन भुइयां के चरित्र पर सवाल

मृतक बच्चे की मां ने बताया कि जीतन भुइयां की उसपर बुरी नजर थी. उसने कई बार उसके कमरे में घुसकर बच्चे की मां के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी.

जब उसने विरोध किया तो जीतन ने उसको अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. जीतन पर आरोप है कि वो अपनी बेटी पर भी बुरी नज़र रखता था.

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि परिवार की शिकायत पर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने पूछताछ में माना है कि उसने रंजिश के चलते ही सूरज का कत्ल किया था.

NOTE : ये ख़बर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहे नवीन कौशिक ने लिखी है.

    follow google newsfollow whatsapp