शादी के बाद एक्स बॉस को देने आई थी प्यार की निशानी, पर जड़ दिया थप्पड़, फिर हुआ खूनी इंतकाम

Dhanbad News : नीरज आनंद ने बताया कि निशा 21 जनवरी को ऑफिस में आई थी. मिलने से पहले उसने वादा किया था कि वो उसे प्यार की निशानी देगी. लेकिन गुस्से में लड़ने लगी थी. फिर मैंने उसे चाकू मार दिया.

Dhanbad Nisha murder Case

Dhanbad Nisha murder Case

25 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 25 2024 5:00 PM)

follow google news

Dhanbad Nisha Case : धनबाद में 21 साल की लड़की निशा का उसके एक्स बॉस नीरज आनंद (Neeraj Anand) ने क्यों कत्ल किया था? अब निशा मर्डर के पीछे की वजह का पूरा खुलासा हुआ है. मर्डर का आरोपी ना सिर्फ लड़की का एक्स बॉस था बल्कि वो उससे प्यार भी करता था. दोनों में करीबी रिश्ते थे. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी कातिल ने मर्डर के पीछे की वजह का खुलासा किया है. नीरज आनंद ने बताया कि…

जब निशा की शादी हुई तो मैंने काफी खर्च किए थे. कई महंगे गिफ्ट उसकी शादी में दिए थे. लहंगा दिया था. शादी के बाद भी वो मुझसे बात करती थी. लेकिन मिलना नहीं चाहती थी. जबकि मैं उससे किसी भी कीमत पर मिलना चाहता था. घटना वाले दिन भी वो ऑफिस में आकर मिलने के लिए तैयार हो गई. मैं उससे फिर से फिजिकल रिलेशन बनाना चाहता था तो उसने मना कर दिया और मुझे थप्पड़ मारे. उसने मेरे मुंह पर थूक दिया था. इसलिए गुस्से में आकर चाकू से कई बार उसे मार दिया था. जिसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक वो तड़पती रही और  मैं उसे देखता रहा. आखिर में उसकी मौत हो गई. 

Dhanbad Nisha Murder News

21 जनवरी को टाटा म्यूचुअल फंड ऑफिस में हुई थी निशा की हत्या

Dhanbad Nisha Murder News : धनबाद के बैंक मोड़ पर ही श्रीराम प्लाजा में टाटा म्यूचुअल फंड का दफ्तर है. इसी दफ्तर का ब्रांच हेड नीरज आनंद है. इसी ऑफिस में कभी निशा जॉब करती थी. निशा अक्टूबर 2022 में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करने इस ऑफिस में आई थी. उसी दौरान से निशा और शादीशुदा बॉस नीरज आनंद में दोस्ती और फिर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हो गया था. 

निशा की पिछले साल शादी तय हुई थी. फिर उसकी 7 दिसंबर 2023 को शादी हुई थी. शादी के बाद उसने ये जॉब छोड़ दी थी. नीरज आनंद का कहना है कि जॉब छोड़ने के बाद भी वो संपर्क में थी. दोनों की फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर चैट होती थी. इसके अलावा उसकी शादी में लहंगे से लेकर काफी कीमती सामान उसने खरीदे थे. महंगे गिफ्ट दिए थे. शादी के बाद भी नीरज उससे मिलना चाहता था लेकिन हर बार वो मना कर देती थी. हाल में ही 18 जनवरी को निशा ने नीरज आनंद को बताया था कि धनबाद में एक दोस्त की शादी है तो वो उससे मिलने आएगी.

Dhanbad Nisha Murder News

प्यार की निशानी देने का वादा किया लेकिन दिए थप्पड़ और मुंह पर थूकना

Dhanbad Nisha Murder : नीरज आनंद ने बताया कि धनबाद में दोस्त की शादी में आने के बाद निशा 21 जनवरी की दोपहर करीब 1 बजे उससे मिलने ऑफिस में आई थी. मिलने से पहले उसने वादा किया था कि जब मुलाकात होगी तो उसके करीबी रिश्ते बनाने के साथ उसे प्यार की निशानी भी देगी. लेकिन ऑफिस में आने के बाद जब करीब आने की बात हुई तो वो बहाने बनाने लगी. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी. उसी दौरान नीरज ने विरोध किया तो उसने गाली भी दी और फिर कई थप्पड़ मार दिए. इसके बाद नीरज के मुंह पर थूक भी दिया. इन हरकतों से नीरज बेहद नाराज हो गया और वो फिर चाकू ले आया और उसी से ताबड़तोड़ निशा पर हमला किया. जिससे निशा बुरी तरह लहूलुहान हो गई. चाकू के जख्मों से निशा करीब डेढ़ घंटे तक वहीं तड़पती रही. लेकिन नीरज को जरा भी तरस नहीं आई. वो उसे मरता हुआ देखता रहा. जब निशा की मौत हो गई तब नीरज चाकू को ऑफिस के वॉशरूम में अच्छी तरह साफ किया और फिर बाहर निकल आया. वहां से लौटते समय उसने जीटी रोड पर एक पुल से झाड़ियों में चाकू को फेंक दिया. इसके बाद उसका दावा है कि पानी में डूबकर उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन मौत नहीं हुई तो वो दूसरी जगह भाग गया. लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

    follow google newsfollow whatsapp