धनबाद से सिथुन मोदक की रिपोर्ट
DHANBAD ADJ CASE : सीसीटीवी फुटेज से खुला राज़, हादसा नहीं ये हत्या है, 4 तस्वीरों से समझिए पूरा केस
Dhanbad ADJ uttam anand case cctv footage murder crime news
ADVERTISEMENT
29 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
Dhanbad ADJ Uttam Anand Case : धनबाद के ADJ उत्तम आनंद ( Uttam Anand) की मौत में अब नया मोड़ आया है. CCTV फुटेज से साफ है कि उनकी मौत किसी सड़क हादसे में नहीं हुई. बल्कि सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि एडीजे उत्तम आनंद 28 जुलाई की सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले थे. वो सड़क के बिल्कुल किनारे जॉगिंग कर रहे थे. उसी दौरान एक टैंपो पीछे से आया. टैंपो पहले सड़क के बीच में था. लेकिन जैसे ही जज के क़रीब टैंपो पहुंचा तो सड़क की बाईं तरफ आने लगा. उधर ही जिस साइड से एडीजे जॉगिंग कर रहे थे. सुबह का वक़्त था. सड़क खाली थी. लिहाजा, एडीजे भी अपनी धुन में जॉगिंग कर रहे थे. लेकिन पीछे से आ रहे टैंपो वाले की मंशा तो कुछ और ही थी. टैंपो वाले ने एडीजे को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
देखिए वो 4 तस्वीरें, ये हादसा है या हत्या ?
इसके बाद टैंपो वाला एक सेकेंड के लिए भी नहीं रुका. अगर देखा जाए तो सामान्य तरीके से कोई सड़क हादसा हो जाए तो टक्कर मारने वाला कुछ देर के लिए जरूर रुकता है. वैसे भी ये सुबह का वक़्त था. ऐसे में भीड़ जुटने की संभावना भी नहीं थी. फिर भी टैंपो वाला एक सेकेंड के लिए भी नहीं रुका. इसके बजाय टैंपों वाले ने स्पीड बढ़ाई और तेजी से भाग निकला.
इससे साफ होता है कि टैंपो वाले ने साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया. इस साजिश की पुष्टि टैंपो चोरी की घटना से भी हुई है. दरअसल, घटना से ठीक 3 घंटे पहले ही टैंपो को चोरी किया गया था. इसके बाद उसी टैंपो से जानबूझकर एडीजे को टक्कर मारी गई थी. अब पुलिस इसी मामले से घटना की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT