साक्षी का मर्डर करने वाले साहिल का मिल गया सोशल मीडिया प्रोफाइल, एक नंबर का दारूबाज, देखें Video

Delhi shahbad dairy murder case Video: साहिल की इंस्टाग्राम प्रोफाइल खंगाली गई तो पता चला साहिल हुक्का पीते हुए कई वीडियो अपलोड कर चुका है, और इतना ही नहीं उन्होंने कई रील भी अपलोड की हैं

sahil murder sakshi

sahil murder sakshi

29 May 2023 (अपडेटेड: May 29 2023 6:20 PM)

follow google news

Delhi shahbad dairy murder case Video: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. शाहबाद डेयरी क्षेत्र में एक युवक ने साक्षी की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी साहिल को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 16 वर्षीय किशोरी पर चाकू से 40 बार वार किया था. इससे भी वह संतुष्ट नहीं हुआ तो पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.

इसी बीच साहिल का इंस्टाग्राम प्रोफाइल सामने आया है. जिसमें उसने लिखा है कि वह शराब का दीवाने हैं. और उसका जन्मदिन 5 जुलाई को है, जब साहिल की इंस्टाग्राम प्रोफाइल खंगाली गई तो पता चला
साहिल हुक्का पीते हुए कई वीडियो अपलोड कर चुका है, और इतना ही नहीं उन्होंने कई रील भी अपलोड की हैं. कई रीलों में दिख रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा है. इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखकर ये जरूर साफ हो रहा है कि साहिल किसी नशेड़ी से कम नहीं थे. जिनका शौक था नशा करना का.

हैवान को सब देखते रहे, किसी ने नहीं रोका

Delhi Girl Murder News: पुलिस के मुताबिक, घटना दिल्ली के रोहिणी इलाके की है. 16 साल की साक्षी का साहिल से झगड़ा हो गया था. उसके बाद साहिल ने साक्षी की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वीभत्स फुटेज में साहिल एक गली में साक्षी को बार-बार चाकू मारता नजर आ रहा है. लोग उस गली से गुजर रहे हैं लेकिन कोई उन्हें रोकता नहीं है. बार-बार चाकू मारने के बाद साहिल ने एक पत्थर उठाया और उसके सिर पर वार कर दिया. साहिल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पूछताछ चल रही है.

Delhi shahbad dairy murder case Video

इस मौत का जिम्मेदार कौन?

अब सवाल ये है कि इस मौत के लिए जिम्मेदार कौन है? वो लोग जो मौत का तमाशा देखते रहे या वो पुलिस जो वक्त पर काम ना आई? वैसे सच्चाई तो ये है कि इस लड़के की मौत के लिए सिर्फ पुलिस को ही क्यों जिम्मेदार ठहराया जाए? क्या उन पत्थर दिल इंसानों की कोई गलती नहीं जो तड़पते हुए उस लड़के के पास से बस तमाशबीन की तरह गुजरते चले गए? अगर उस वक्त एक हाथ भी मदद को आगे आ जाता तो क्या पता आज भी वो अपनी मां के आंचल मे होता। पर अफसोस! ऐसा हो नहीं हो सका। इस पत्थर दिल शहर में हर साल ऐसे ना जाने कितने लोग यू मर जाेते हैं। उनमें से बहुत से लोगों को बचाया जा सकता है। बस जरूरत सिर्फ दो अदद मददगार हाथों की है। इसलिए अगली बार जब भी आपको सड़क पर कोई तड़पता दिखाई दे तो प्लीज मुंह मत मोड़िएगा।

क्या कहा दिल्ली पुलिस ने?

दिल्ली डिप्टी पुलिस कमिश्नर सुमन नलवा के मुताबिक, लड़की के शव का पोस्टमॉर्टम जारी है। उसके शरीर पर कई चोटें थीं। Delhi Shahbad Dairy Murder: दिल्ली (delhi) के शाहबाद डेयरी (Shahbad Dairy) थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय लड़की की उसके प्रेमी ने चाकू मारकर हत्या कर दी, जिसकी पहचान 20 वर्षीय साहिल (Sahil) के रूप में हुई है. लड़की के कत्ल का आरोप साहिल नामक युवक पर लगा है. आरोप है साहिल से लड़की की कहासुनी हो गई थी. इससे वो इतना भड़का कि नाबालिग पर चाकुओं से वार करने लगा. ल़ड़की पर चाकुओं से करीब चालीस वार किए गए. चिंता और हैरानी की बात ये है कि गली में साहिल नाबालिग को चाकुओं से गोद रहा था और कोई बीच बचाव करने नहीं आया. आरोप लड़की को जख्मी कर मौके से फरार हो गया. इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई.

 

    follow google newsfollow whatsapp