Sakshi Murder Case : दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में साक्षी मर्डर केस में उसके पिता ने बड़ा खुलासा किया है. पिता ने दावा किया है कि बेटी की बेरहमी से हत्या की गई थी. पिता ने बताया कि साक्षी के पेट में आरोपी साहिल (Delhi Sahil) ने इतने बार चाकू से हमला किया था कि उसकी आंतें बाहर आ गई थी. बेटी के सिर पर पत्थर से मारने की वजह से उसका सिर के चार टुकड़े हो गए थे. जिसे देखकर कोई आसानी से पहचान भी नहीं सकता था. साक्षी के पिता ने बताया कि हमलोगों के आने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी. पुलिस के साथ ही मेरी पत्नी पहले मौके पर पहुंची थी. उसी ने मुझे फोन कर घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद जब हम मौके पर पहुंचे तो बेटी की लाश को देखकर दंग रह गए.
साक्षी की आंतें बाहर आ गई थीं, सिर के हुए थे 4 टुकड़े, बड़ी बेरहमी से साहिल ने किया था मर्डर : पिता
Delhi Sakshi Murder Case : साहिल के 20 बार चाकू मारने से साक्षी की आंते बाहर आ गईं थीं. पत्थर मारने से सिर के 4 टुकड़े हुए थे. साक्षी के पिता का दावा.
ADVERTISEMENT
delhi sakshi murder case
29 May 2023 (अपडेटेड: May 29 2023 7:25 PM)
ADVERTISEMENT
साहिल के बारे में कुछ भी नहीं थी जानकारी
Delhi Sakshi Murder Case : साक्षी के पिता ने बताया कि साहिल के बारे में उन्हें कभी कोई जानकारी नहीं मिली. उन्होंने बताया कि साक्षी और उसकी दोस्तों ने कभी भी उसका नाम नहीं लिया था. इसलिए उन दोनों के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं थी. अब जब ये घटना हो गई तब उसकी एक सहेली ने बताया कि दोनों में दोस्ती थी. लेकिन उनके बीच में क्या अनबन थी. क्या नहीं थी. इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
साक्षी अभी स्कूल में पढ़ती थी
Sahil Sakshi Case : पिता ने बताया कि बेटी साक्षी अभी स्कूल में पढ़ाई करती थी. वो अपनी दोस्त के घर से जल्द ही लौटने वाली थी. लेकिन लौटी तो उसकी लाश. जिस तरह से लड़की की बेरहमी से हत्या की गई है उसे देखते हुए आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
बुलंदशहर के पहासू एरिया से हुआ साहिल गिरफ्तार
दिल्ली में साक्षी की हत्या के आरोपी साहिल को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया है. साहिल को पहासू थाना क्षेत्र के अटेरना गांव से पकड़ गया. बताया जा रहा है कि साहिल अपनी बुआ शम्मो के घर में आकर छुपा हुआ था. इस बारे में दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी. जिसके बाद दिल्ली से आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी साहिल ने अपनी पहचान छुपाने के लिए हाथ में हिंदुओं वाला कलावा पहन रखा था. लेकिन पुलिस ने उसे आसानी से पहचान लिया और गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT