Delhi Crime News: गाजीपुर फूलमंडी में बैग में मिले विस्फोटक में था RDX और अमोनियम नाइट्रेट

दिल्ली के गाज़ीपुर फूलमंडी में मिले बैग में भरा हुआ था RDX, NSG की रिपोर्ट में खुलासा, पाकिस्तान के हाथ होने की आशंका, Read the latest crime news in Hindi, crime stories and वायरल वीडियो on CrimeTak.in

CrimeTak

17 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

Ghazipur mandi explosive case : दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में मिले विस्फोटक पदार्थ मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस मामले की जांच कर रही NSG ने विस्फोटक से जुड़ी अपनी विशेष रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि गाजीपुर बम प्लांट मामले में RDX और अमोनियम नाइट्रेट, टाइमर और बैटरी का इस्तेमाल किया गया था.

यहां रखे गए विस्फोटक का कुल वजन 3 किलो था. सूत्रों के मुताबिक, ये RDX भारत का नहीं है. यानी भारत के बाहर से दिल्ली के लिए भेजा गया था. इस तरह बाहर से विस्फोटक आने की वजह से ये केस काफी संवेदनशील बन गया है. ये भी बताया जा रहा है कि अगर ब्लास्ट होता तो भारी जान माल का नुकसान होना तय था.

बता दें कि घटना के दिन सबसे पहले खुलासा किया गया था कि विस्फोटक RDX और अमोनियम नाइट्रेट है. इससे पहले, 14 जनवरी को पुलिस को ग़ाज़ीपुर की फूल मंडी के पास एक लावारिस बैग मिलने की सूचना मिली थी. उसकी जांच में पता चला था कि उस बैग में IED है. जिसे बम स्क्वॉयड ने वक़्त रहते डिफ्यूज़ कर दिया और राजधानी पर आए खतरे को टाल दिया.

ग़ाज़ीपुर फूल मंडी में मिला था विस्फोटक

DELHI BLAST ALERT IN HINDI : 14 जनवरी की सुबह क़रीब 10.19 बजे दिल्ली पुलिस को ग़ाज़ीपुर फूल मंडी के पास एक लावारिस बैग मिलने की इत्तेला दी गई। यूपी बॉर्डर से सटे होने और भीड़ भाड़ वाला इलाक़ा होने की वजह से इत्तेला मिलते ही पुलिस फ़ौरन हरकत में आ गई और मौके पर पहुँचकर उसने बैग की जांच परख की।

साथ ही साथ पुलिस ने मौके पर आग बुझाने वाले फायर टेंडर भी बुला लिए और पूरे इलाक़े की घेराबंदी कर दी। ताकि किसी भी तरह के हालात से निपटा जा सके। इसके बाद पुलिस ने नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानी NSG के बम दस्ते को फौरन इत्तेला दी।

मौके पर NSG ने की थी जांच

थोड़ी ही देर में पुलिस को ये पता चल गया कि बैग में रखा सामान कुछ और नहीं बल्कि IED है, जिसके ज़रिए धमाका करके दिल्ली को दहलाने की साज़िश रची गई थी।मौके पर पहुँचे NSG बम दस्ते ने उस बैग में रखे IED को कंट्रोल ब्लास्ट के ज़रिए डिफ्यूज़ कर दिया और राजधानी में दाखिल हुआ एक बड़ा ख़तरा टल गया।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक बम को डिफ्यूज़ करने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक केस दर्ज करके तफ़्तीश शुरू कर दी है।

    follow google newsfollow whatsapp