Video: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा भरभराकर सड़क पर गिरा, 1 की मौत, 3 जख्मी, इस हादसे का कौन जिम्मेदार? लोग बचाने की जगह वीडियो बनाते रहे

Delhi Metro Portion Collapsed: दिल्ली मेट्रो के गोकुलपुरी स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया।

Delhi Metro Portion Collapsed

Delhi Metro Portion Collapsed

08 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:10 PM)

follow google news

इसरार अहमद के बाद चिराग गोठी की रिपोर्ट

Delhi Metro Portion Collapsed: दिल्ली मेट्रो के गोकुलपुरी स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मेट्रो के पिंक लाइन स्टेशन गोकुलपुरी में प्लेटफॉर्म की साइड वॉल का एक हिस्सा भरभराकर सड़क पर गिर गया। 

इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गए, जब कि एक शख्स की मौत हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। एक शख्स को ज्यादा चोट लगी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।

डीसीपी नार्थ ईस्ट Joy Turkey ने बताया कि 11 बजे इस बाबत सूचना मिली थी।

एक व्यक्ति स्कूटी से जा रहा था, वो भी हादसे का शिकार हुआ। घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है। मलबे को जेसीबी और क्रेन की मदद से हटाया गया। स्थानीय पुलिस और मेट्रो कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि फायर विभाग की गाड़िया तुरंत मौके पर पहुंची। 

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग दबे हुए हैं और उसी दौरान एक और हिस्सा जमीन पर गिरा। लोग बचाने की जगह वीडियो बनाते रहे। किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई। कई लोगों ने पीसीआर को काल कर दिया था। कुछ लोगों का कहना है कि अगर वो बचाने की कोशिश करते तो वो भी हादसे का शिकार हो सकते थे। 

उधर, दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए देने की बात कही है। साथ-साथ मामली रुप से जख्मी को 1 लाख रुपए और गंभीर रुप से जख्मी को 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। 
 

    follow google newsfollow whatsapp