Delhi Crime News : राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लान कॉम्प्लेक्स में तीन साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि जवान के तीनों दोस्त उसका मजाक उड़ाते थे, जिससे वह काफी परेशान रहता था. इससे नाराज होकर उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
Delhi Crime : बीवी ने फोन नहीं उठाया तो मजाक उड़ाने लगे 3 दोस्त, तीनों को गोली मार किया मर्डर
राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. जहां Haiderpur Water Treatment Plan Complex में तीन साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
ADVERTISEMENT
20 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:23 PM)
Triple Murder Case : मरने वाली की पहचान पिंटो नामग्याल भूटिया, धनहंग सुब्बा और इंद्र लाल छेत्री बताया जा रहा है. आरोपी प्रवीन सिक्किम 10 दिन पहले अपने तीनों दोस्तों के साथ ड्यूटी पर दिल्ली आया था. प्रवीन ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने उसका फोन नहीं उठाया, जिस वजह से तीनों दोस्त उसका मजाक उड़ाते थे. उसने अपने दोस्तों को कई बार मजाक न करने के लिए कहा. लेकिन दोस्त फिर भी उसकी बातों पर ध्यान दिए बिना उसका मजाक उड़ाते थे.
ADVERTISEMENT
18 जुलाई को प्रवीन ने फिर अपनी पत्नी को फोन किया. लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. यह देखते हुए प्रवीन के दोस्त उसका मजाक उड़ाने लगे. प्रवीन का इसी बात पर तीनों दोस्तों से झगड़ा हो गया. बात मारपीट तक पहुंच गई. इसी बीच प्रवीन ने पिस्टल से तीनों साथियों पर गोली चला दी. गोली लगते ही तीनों की मौके पर मौत हो गई.
प्रवीन ने खुद थाने जा कर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने आरोपी प्रवीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.
NOTE : ये खबर CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहीं Shruti Upadhyay ने लिखी है.
ADVERTISEMENT