Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बदमाशों (Criminals) के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। दिल्ली में दिनदहाड़े बीच सड़क बदमाशों ने लूट (Robbery) की बड़ी वारदात के अंजाम दिया है। ताजा मामला साउथ ईस्ट जिले के लाजपत नगर इलाके का है। जहां पर ऑटो में सवार 2 युवकों के आंखों में मिर्ची (Chilly) झोंक कर बाइक सवार बदमाशों ने 50 लाख (50 Lac) रुपये से भरा बैग लूट लिया।
Delhi Crime: दिल्ली में दिन दहाड़े फिल्मी अंदाज़ में 50 लाख की लूट
Delhi News: लाजपत नगर के पास बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ऑटो में बैठे दो युवकों की आंखों में मिर्ची डालकर 50 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।
ADVERTISEMENT
16 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस, फोरेंसिक टीम समेत इलाके की DCP ने भी मौका मुआयना किया है। लूट की वारदात के बाद पीड़ितों ने पुलिस को बताया गया कि वे दोनों ऑटो में सवार थे एक के बैग में 48 लाख और दूसरे व्यक्ति के बैग में 2 लाख रुपए थे।
ADVERTISEMENT
अचानक चलती ऑटो के सामने दो नकाबपोश बाइक सवार आए और बाइक को ऑटो के नज़दीक लगा दिया जैसे ही ऑटो की रफ्तार कम हुई लुटेरों ने दोनों की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
हैरानी की बात ये है कि दिल्ली पुलिस लगातार अपाराधियों पर शिकंजा कस रही है। सच तो ये है कि दिल्ली में क्राइम के मामलों में पिछले कुछ समय में जबर्दस्त बढ़ोत्तरी ही हुई है। इसके सवाल ये है कि क्यों अपाराधियों में पुलिस का डर नहीं है? क्यों दिनदहाड़े ही अपराध करने में भी अपराधी गुरेज नहीं कर रहे?
दिल्ली में लगातार पुलिस कमिश्नार राकेश अस्थाना के आने के बाद कोशिशें हो रही हैं कि अपराध की संख्या को कम किया जाए। लेकिन 2021-22 में अपराध घटने की बजाय और बढ़ा है
ADVERTISEMENT