दिल्ली से हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट
Delhi : दोस्तों ने 17 साल के लड़के को इतना पीटा हो गई मौत, दिल्ली के भजनपुरा की घटना
Delhi News : दिल्ली के भजनपुरा की घटना. 17 साल के लड़के को दोस्तों ने जमकर पीटा. अस्पताल में हुई मौत.
ADVERTISEMENT
delhi crime news : सांकेतिक फोटो
24 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 24 2023 11:10 AM)
Delhi News : दिल्ली में मामूली विवाद में 17 साल के लड़के की हत्या हो गई. ये घटना 15 दिसंबर की बताई जा रही है. दिल्ली के भजनपुरा में लड़के की पिटाई कर दी गई थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 23 दिसंबर को उस लड़के की मौत हो गई. क्या है पूरा मामला. आइए जानते हैं.
ADVERTISEMENT
समझौते के बाद दोस्तों ने ही की थी पिटाई
स्कूली छात्रों के बीच थोड़ा सा विवाद फिर हुई मारपीट में एक 17 साल के लड़के की मौत हो गई। मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके का है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक झगड़ा 12 दिसंबर को हुआ था। झगड़े के बाद छात्रों के एक गुट ने 15 दिसंबर की शाम पांच बजे 17 साल के एक लड़के को भजनपुरा के डी ब्लॉक के पास पिटाई कर दी। शुरुआत में चोट की गंभीरता किसी को समझ नही आई, लड़के के सिर और चेहरे पर चोट लगी थी। मारपीट के बाद दोनो गुटों में समझौता हो गया था, प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित अपने घर आ गया था।
पुलिस के मुताबिक, 23 दिसंबर को अचानक से लड़के की तबियत बिगड़नी शुरू हुई, परिवार वाले तुरंत लड़के को लेकर जीटीबी हॉस्पिटल गए जहां से उसे आरएमएल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान 23 दिसंबर की रात पीड़ित छात्र की मौत हो गई। पुलिस को इस मामले में पहली शिकायत 23 दिसंबर को जीटीबी हॉस्पिटल से मिली थी, लड़के के पिता ने पुलिस को मारपीट की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मारपीट की एफआईआर दर्ज कर ली थी। अब पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद मौत की असल वजह पता लगेगी, पुलिस का कहना है की केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट बेहद अहम साबित होगा।
ADVERTISEMENT