दिल्ली से राजेश खत्री के साथ तनसीम हैदर की रिपोर्ट
Delhi Crime : गैंगस्टर नीरज बवानिया के साथी को कैमरे के सामने मारीं 9 गोलियां, मौके पर मौत
VIDEO : दिल्ली में गैंगवार में नीरज बवानिया के साथी को कैमरे के सामने मारी 9 गोलियां, मौके पर ऐसे हो गई मौत Delhi crime news gangster live firing read more crime news in hindi on crime tak
ADVERTISEMENT
28 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)
Delhi Crime News : बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिरणकी गांव में 27 जनवरी की देर रात ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. इस दौरान प्रमोद बजाड़ नाम के युवक को कई गोलियां मारी गई. मौके से 9 खोखे मिले हैं. ऐसे में 9 गोली मारे जाने की आशंका है. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
ये पूरी घटना वहां लगे सीसीसीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो देखने से साफ पता चलता है कि बाइक सवार तीसरे साथी ने पहले फायरिंग शुरू की. फिर देखा कि वो जिंदा है या मर गया. सांसें चल रहीं थीं तो फिर गोली मारी. इसके कुछ सेकेंड बाद ही उसका दूसरा साथी आता है और वो भी ताबड़तोड़ कई गोलियां मारता है.
बताया जा रहा है कि प्रमोद बजाड़ कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया का रिश्तेदार भी है और गैंगस्टर अमित भूरा को पुलिस कस्टडी से भगाने व पुलिस से हथियार छीनने के मामले में भी इस पर केस दर्ज थे. लेकिन पिछले कई सालों से ये जुर्म की दुनिया छोड़कर गांव में ही अपना बिजनेस कर रहा था और सामाजिक कार्यों में भाग ले रहा था.
घर के पास बाइक सवार 3 बदमाशों ने मारी गोली
Crime News in Hindi : बीती रात प्रमोद बजाड़ के घर के पास ही तीन युवक बाइक पर सवार थे और उनका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही वह अपने प्लॉट से घर के पास पहुंचा तो उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. प्रमोद को करीब 10 गोलियां लगीं और वो वहीं पर ढेर हो गया.
घटना के बाद तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने गैंगवार की बात नहीं कही है, लेकिन प्रमोद पर पहले कई मुकदमे दर्ज थे और गैंगस्टरों से जुड़ने की बात सामने आई है. ऐसे में ये पूरी आशंका है कि कहीं ना कहीं ये मामला गैंगवार से भी जुड़ा हो सकता है.
मौके से मिले कारतूस के 9 खोखे
Gangster news : बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी ने क्राइम तक को बताया कि मरने वाला 38 वर्षीय प्रमोद को गोली लगने की जानकारी मिलने के बाद उसे मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. पुलिस को मौके पर 9 खोखे मिले थे. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. डीसीपी के मुताबिक, मरने वाले पर हत्या के प्रयास के 2 मामले और आर्म्स एक्ट के दो केस दर्ज थे.
ADVERTISEMENT