चुनावी माहौल के बीच हर रोज कई नई पुरानी हलचलें, देखने को मिल जाती है..इन्हीं चुनावी हलचलों के बीच बिहार में एक अजीबोग़रीब क़िस्सा सामने आया, क़िस्सा जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया!
बिहार चुनाव में मुर्दे ने गाड़े झंडे...मुर्दे चुस्त चुनाव अधिकारी सुस्त!
DEAD MAN WON ELECTION IN BHIAR PANCHAYAT
ADVERTISEMENT
28 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
हैरानी का कारण किसी पार्टी की जीत या हार नहीं बल्कि विजेता की पहचान बना क्योंकि जिस शख़्स को पंचायत चुनाव में विजेता घोषित किया गया, वास्तव में वो वजूद में था ही नहीं, बल्कि राख बनकर ख़ाक हो चुका था.
ADVERTISEMENT
दरअसल क़िस्सा बिहार के जमुई ज़िले का है जहां हाल में पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित हुए. इसी बीच चुनाव में एक ऐसे उम्मीदवार की जीत हो गई जिसकी 6 नवंबर को ही मौत हो गई थी. सोहन मुर्मू नाम का शख़्स ज़िले के दीपाकरहर गाँव में पंच उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहा था. चुनाव के दौरान ही बीमारी के कारण उसकी मौत हो गई थी. लेकिन इसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं हुई. लिहाज़ा पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर पर सोहन का नाम और चुनाव चिन्ह छपा रहा.
बीमारी के चलते हुई सोहन की आकस्मिक मौत के कारण गांव वालों की, सोहन और उसके परिवार के साथ अटूट सांत्वना जूड़ गई और इसका नतीजा चुनावी परिणामों पर भी दिखा. मतदान के दिन लोगों ने दिल खोल कर सोहन को सहानुभूति वोट दिए और उसे विजय बनाया.
बहरहाल, मामले में क्षेत्र के बीडीओ राघव्रेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि टीम को सोहन के मृत होने की जानकारी नहीं थी इसलिए ये मामला सामने आया. वहाँ चुनाव रद्द कर फिर से मतदान कराया जाएगा.
ADVERTISEMENT