Pakistan Dawood Ibrahim News : सोमवार से दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर सुर्खियों में है. हालांकि अब तक इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की है. अब देखने वाली बात ये है की क्या सच में दाऊद बीमार है या अस्पताल मे भर्ती है?. अब इन खबरों के बीच उसका राइट हैंड छोटा शकील ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि ‘’भाई की मौत की अफवाहें निराधार हैं. वो 1,000% फिट हैं.''
'दाऊद जिंदा है, उसे कुछ नहीं हुआ', उसके राइट हैंड छोटा शकील का बड़ा दावा!
राइट हैंड छोटा शकील ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि ‘’भाई की मौत की अफवाहें निराधार हैं. वो 1,000% फिट हैं.''
ADVERTISEMENT
Crime Tak
19 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 19 2023 2:35 PM)
छोटा शकील ने क्या कहा?
ADVERTISEMENT
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि छोटा शकील ने कहा कि दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर बकवास है. दाऊद के जन्मदिन पर अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं. वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. आपको बता दें कि छोटा शकील को दाऊद का दाहिना हाथ माना जाता है. 1986 में वह दाऊद के संपर्क में आया. 1993 में मुंबई धमाकों के बाद शकील दाऊद के करीब हो गया.
दाऊद की मौत की खबर सच या झूठ?
एक पाकिस्तानी यूट्यूबर के देर रात के वीडियो के बाद दावों को सच माना जाने लगा था. हालांकि, उस दावे को अब गलत करार दिया जा रहा है. अब ये कहा जा रहा है कि बिना पुष्टि के ही सोशल मीडिया रिपोर्टों पर भरोसा करते हुए दाऊद इब्राहिम को जहर देने और अस्पताल में भर्ती होने का अनुमान लगाया था. यूट्यूबर ने इन अफवाहों को पाकिस्तान में अचानक इंटरनेट बंद होने से भी जोड़ा. हालाँकि, आधिकारिक सूत्रों ने इन दावों को खारिज कर दिया और विपक्षी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की एक वर्चुअल मीटिंग में इंटरनेट सर्विस ठप होने को जिम्मेदार ठहराया.
मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर
मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर का जन्म दिसंबर 1955 में महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में हुआ था। उसके पिता इब्राहिम कासकर पुलिस कांस्टेबल थे. बाद में दाऊद इब्राहिम का परिवार मुंबई के डोंगरी इलाके में बस गया था. दाऊद सबसे पहले छोटे-मोटे अपराध करता था, लेकिन 70 के दशक में उसका नाम तेजी से बढ़ा। सबसे पहले वो हाजी मस्तान गैंग से जुड़ा. गैंग से जुड़ने के कुछ समय बाद उसने अपनी ही गैंग बना लिया, जिसे बाद में लोग डी कंपनी कहने लगे.
उसका नाम सुर्खियों में आया मुंबई बम धमाकों के बाद। 93 में मुंबई में कई ब्लास्ट हुए, जिसमें 250 से ज्यादा लोग मारे गए। वो देश छोड़कर भाग गया. उसका भाई अनीस भी उसके साथ भागा. इस वक्त डी-कंपनी सट्टेबाजी, हथियार सप्लाई, ड्रग्स, नकली नोट समेत कई गोरखधंधों में शामिल हैं. उसकी कई संपत्तियां हैं। यहां तक कि विदेशों में भी उसकी कई संपत्तियां हैं. उसके खिलाफ भारत में आतंकी हमला, मर्डर, अपहरण, सुपारी हत्या, संगठित अपराध, ड्रग्स, हथियारों की तस्करी जैसे कई मामले दर्ज हैं. साल 2003 में उसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया था। साल 2011 में एफबीआई और फोर्ब्स की एक लिस्ट में उसे दुनिया का तीसरा मोस्ट वांटेड भगोड़ा अपराधी बताया गया था.
दाऊद अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ कराची में रहता है. एजेंसियों के पास दाऊद इब्राहिम की पत्नी जुबीना जरीन उर्फ मेहजबीन के नाम का एक टेलीफोन बिल, उसकी कुछ फोटो, वीडियो, Voice Samples और उसके पासपोर्ट बतौर सूबत हैं. पाक में भी उसके 9 ठिकानों का जिक्र है. उसके पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भी ठिकाने हैं. दाऊद इब्राहिम ने एक पाकिस्तानी पठान लड़की से दूसरा निकाह किया है. महजबीन मुंबई की रहने वाली है. दाऊद ने महजबीन की सहमति से दूसरा निकाह किया है.
ADVERTISEMENT