पाब्लो एस्कोबार के बाद ये है दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग पेडलर, इस पर था 43 करोड़ का इनाम

कोलंबिया के सुरक्षा बलों ने most wanted ड्रग तस्कर डेरो एंटोनियो उसुगा ओटोनियल (Dairo Antonio Usuga) को किया गिरफ़्तार, ओटोनियल पर था 43 करोड़ का इनाम, Read crime news in Hindi and videos on Crime Tak.

CrimeTak

26 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)

follow google news

कोलंबिया के सुरक्षा बलों ने देश के मोस्ट वांटेड ड्रग तस्कर डेरो एंटोनियो उसुगा ओटोनियल (Dairo Antonio Usuga) को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे 'ड्रग लॉर्ड' (Drug Lord) के नाम से भी जाना जाता था. एंटोनियो को शनिवार को उरबा क्षेत्र में एक ग्रामीण इलाके से पकड़ा गया. राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने एंटोनियो की गिरफ्तारी को एक बड़ी जीत बताया है. उन्होंने इसकी तुलना तीन दशक पहले कुख्यात कोलंबियाई ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार(pablo escobar)की गिरफ्तारी से की है।

राष्ट्रपति इवान डुके ने एक संदेश में कहा, ‘हमारे देश में इस सदी में ड्रग की तस्करी पर हुई ये सबसे बड़ी कार्रवाई है.’ उन्होंने आगे कहा, इस गिरफ्तारी की तुलना पाब्लो एस्कोबार (Pablo Escobar) के खात्मे से की जा सकती है. एस्कोबार ने कोलंबिया में ड्रग तस्करी का एक साम्राज्य खड़ा कर दिया था.

अमेरिका ने 5 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था

अमेरिका ने ओटोनियल की सूचना देने पर 5 मिलियन डॉलर (लगभग 37 करोड़ रुपये) का इनाम रखा था. ओटोनियल पर 2009 में अमेरिका में मुकदमा चलाया गया था और वह देश में प्रत्यर्पण कार्यवाही का सामना कर रहा है. उसे न्यूयॉर्क संघीय अदालत के सामने पेश होना है.

50 वर्षीय यूसुगा कोलंबिया के हिंसक ड्रग्स तस्करी गिरोह 'क्लान डेल गोल्फो' का सरगना है जिसे सेना और पुलिस दोनों तलाश रहे थे. कोकीन की तस्करी के लिए यह गिरोह अमेरिका के भी निशाने पर रहा है.

नशीली दवाओं की तस्करी, अवैध खनन और जबरन वसूली से चलता है गल्फ क्लान

पकड़ने के लिए कम से कम एक हजार सैनिकों को ही लगा दिया
कोलंबियाई सरकार का कहना है कि 2016 में एफएआरसी गुरिल्लाओं के साथ शांति समझौता किया. लेकिन इसके बाद भी देशव्यापी हिंसा देखने को मिली है और इसके पीछे की वजह गल्फ क्लान है. ये ग्रुप मुख्य रूप से नशीली दवाओं की तस्करी, अवैध खनन और जबरन वसूली के माध्यम से खुद को वित्तपोषित करता है. स्वतंत्र थिंक टैंक इंदेपाज के अनुसार, गल्फ क्लान देश में लगभग 300 नगर पालिकाओं में मौजूद है. हालांकि, ओटोनियल ने 2017 में कहा था कि वह कोलंबियाई न्याय व्यवस्था के तहत समझौता करना चाहता है. लेकिन सरकार ने उसे पकड़ने के लिए कम से कम एक हजार सैनिकों को ही लगा दिया.

राष्ट्रीय पुलिस के मुताबिक,
यूसुगा की गिरफ्तारी सुदूरवर्ती पहाड़ों से की गई है और इस कार्रवाई में 34 वर्षीय एक अधिकारी की मौत हुई है

अमेरिकी विदेश विभाग ने उसे हथियारबंद और बेहद हिंसक गिरोह का नेता करार दिया जिसमें आतंकी समूह के सदस्य भी शामिल हैं। विभाग के मुताबिक, क्लान डेल गोल्फो ड्रग्स तस्करी के मागरें, कोकीन प्रसंस्करण की प्रयोगशालाओं और गुप्त हवाई पट्टियों पर नियंत्रण के लिए हिंसा और डराने-धमकाने की तरकीबों का इस्तेमाल करता है।

    follow google newsfollow whatsapp