Cyrus Mistry Death Reason : टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की कार हादसे में मौत होने की वजह का पता लग गया है. इनका पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि “ब्लंट थोरैक्स ट्रामा” के कारण साइरस मिस्त्री की मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी.
Cyrus Mistry : ‘‘ब्लंट थोरैक्स ट्रामा" और शरीर के अंदर ही ब्लीडिंग से साइरस मिस्त्री की हुई थी मौत
Cyrus Mistry : सड़क हादसे में साइरस मिस्त्री की हुई मौत मामले में पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने वजह बताई है. साइरस मिस्त्री को कई चोटें आई थीं, ‘‘ब्लंट थोरैक्स ट्रामा’’. जिससे तुरंत जान चली गई.
ADVERTISEMENT
06 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:26 PM)
जे जे अस्पताल के एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मिस्त्री को चोट के कारण शरीर के भीतर काफी ब्लीडिंग हुई थी। बता दें कि 54 साल के साइरस मिस्त्री और पंडोले दो अन्य व्यक्तियों के साथ रविवार दोपहर को गुजरात से मुंबई की ओर जा रहे थे जब महाराष्ट्र के पालघर जिले में सूर्या नदी के ऊपर बने पुल पर उनकी कार एक डिवाइडर से जा टकराई।
ADVERTISEMENT
इस हादसे में कार में पीछे बैठे मिस्त्री और जहांगीर की मौत हो गई। स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) कार चला रही थीं और उनके पति डेरियस पंडोले (60) भी आगे बैठे थे जो बच गए। मिस्त्री और जहांगीर के शव को बाद में जे जे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने ऑटोप्सी की।
चिकित्सा अधिकारी ने कहा, “मिस्त्री और पंडोले दोनों के शरीर पर अचानक झटका लगा क्योंकि कार तेज गति से चल रही थी। इसकी वजह से कई चोटें आई और ब्लंट थोरैक्स ट्रामा हुआ।”
उन्होंने कहा, “शरीर के भीतर की धमनियां फट गई थीं जिससे अंदरूनी रक्तस्त्राव हुआ। हालांकि, प्रारंभिक ऑटोप्सी रिपोर्ट में केवल कुछ लक्षण ही सामने आए हैं। विस्तृत विश्लेषण में सब कुछ स्पष्ट होगा और मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा।” उन्होंने कहा कि मानक प्रक्रिया के तहत विसरा के नमूने को जांच के लिए कलीना स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
ADVERTISEMENT