Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक निजी सोसायटी (Society) में दबंगो द्वारा सोसायटी के लोगो के साथ मारपीट (Assault) की गई। पूरा मामला सीसीटीवी (CCTV) में कैद भी हो गया। पुलिस पीड़ित पक्ष की शिकायत पर घटना के मुख्य आरोपी सहित 4 लोगो को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है और अन्य लोगों की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है ।
UP Crime: नोएडा के बाद गाजियाबाद की सोसाइटी में दिखी दबंगई, शख्स ने की लोगों के साथ मारपीट
UP News: नोएडा के ओमेक्स के बाद अब गाजियाबाद की सोसाइटी में लोगों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, दबंग ने अपने साथियों के साथ सोसाइटी जमकर हंगामा किया, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
ADVERTISEMENT
17 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)
आगामी 21 तारीख को सोसायटी के आरडब्ल्यूए के लिए चुनाव घोषित है । जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया यहां चल रही थी । जिसको लेकर विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के कुछ लोगो के साथ मारपीट की। गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में सोसाइटी के ही रहने वाले ओम प्रकाश और उसके साथी जो कि दबंग किस्म के है।
ADVERTISEMENT
ओम प्रकाश और साथियों ने सोसायटी में ही रहने वाले अन्य लोगो के साथ मारपीट की। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इस दौरान ओम प्रकाश ने अपने लाइसेंसी हथियार का भी इस्तेमाल किया। लोगो से मारपीट करने के बाद सभी मौके से फरार हो गए।
ये पूरा मामला सोसाइटी के इलेक्शन ऑफिसर के साथ हुई अभद्रता से शुरू हुआ। जब ओमप्रकाश और उसके साथी इलेक्शन ऑफिसर से अभद्रता कर रहे थे तभी सोसाइटी के अन्य लोग इसका विरोध करने लगे फिर ओम प्रकाश एवम उसके साथी सोसायटी में ही रहने वाले लोगो से भिड़ गए जिसके बाद हाथापाई और धक्का-मुक्की की।
ये तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना में कुछ लोगो को चोटें भी पहुंची है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी।पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मुख्य अभियुक्त ओमप्रकाश समेत अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
गाजियाबाद की सीओ सिटी अंशु जैन ने बताया कि क्रॉसिंग की कॉसमॉस गोल्डन हाईट्स सोसायटी में आरडब्ल्यूए चुनाव को लेकर दो पक्षो में मारपीट और झगड़े की घटना हुई हैं। पीड़ित कमल की तरफ से मुकद्दमा दर्ज कर 4 आरोपियों पवन, तरुण, शिवम और ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य लोगो के खिलाफ भी पुलिस टीम जांच कर रही है ।
ADVERTISEMENT