UP Crime: गोरखपुर के पास डबल मर्डर से सनसनी, पिता-पुत्र का गला काट दिया!

UP News: यूपी के संतकबीर नगर में पिता-पुत्र खेत में सो रहे थे, सोते में ही दोनों की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया।

CrimeTak

18 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

follow google news

संतकबीरनगर से आलमगीर की रिपोर्ट

UP Crime News: गोरखपुर (Gorakhpur) से नजदीक संतकबीरनगर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। संतकबीरनगर में खेत में सिंचाई करने के लिए गए पिता पुत्र (Father-Son) की धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी गई। कत्ल के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। कातिलों ने खेत (Farm) में सो रहे पिता पुत्र की एक ही चारपाई पर धारदार हथियार (Sharp Weapon) से गर्दन और चेहरे पर कई वार किए।

ये वारदात जिले के कोतवाली इलाके की है घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक और फॉरेंसिक टीम ने मौका ए वारदात से सबूत जमा किए हैं। दरअसल यूपी के संत कबीर नगर जिले के ईमलिडीहा गांव में 62 वर्षीय गणेश चौहान किसान अपने बेटे धर्मवीर के साथ खेत में सिंचाई के लिए शाम को घर से निकले थे।

सिंचाई के बाद दोनों पिता पुत्र खेतों में ही सो गए। यह सोच कर की सुबह जल्दी उठकर वह इंजन से पानी चला कर अपने खेतों को दोबारा सीच लेंगे। रात जब वह गहरी नींद में सो रहे थे तो इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से पिता पुत्र की निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गए । सुबह कुछ किसान अपने खेतों की तरफ जा रहे थे तब किसी की नजर दोनों शवों पर पड़ी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

हालांकि इस डबल मर्डर को लेकर पुलिस के हाथ अभी कुछ नहीं लगा है और शुरुआती जांच में स्पष्ट नहीं हो पाया कि हत्या की वजह क्या है? पुलिस डबल मर्डर की इस गुत्थी को सुलझाने में फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ले रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक गणेश चौहान एक सज्जन और सुलझे हुए व्यक्ति थे इनकी गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं थी।

    follow google newsfollow whatsapp