MP Crime: कार में लाश, कनपटी में गोली और गोद में पिस्टल का क्या है राज़?

Madhya Pradesh News: सतना सिविल लाइन के पन्ना रोड पर सड़क किनारे खड़ी कार में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृत युवक ड्राइविंग सीट पर स्टेयरिंग में औंधे मुंह पड़ा था।

CrimeTak

13 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)

follow google news

Satna Car Deadbody: हैरानी की बात ये है कि लाश (Deadbody) कार (Car) में मिली और मृतक की कनपटी (Head) से सटाकर गोली मारी गई थी। वारदात में इस्तेमाल की हुई पिस्टल (Pistol) मृतक की गोद में पड़ी थी। युवक की पहचान सुंदरम मिश्रा उर्फ राजन के रूप में हुई है। यह सतना से 6 किलोमीटर दूर सितपुरा गांव का रहने वाला है। राजन पेशे से प्रॉपर्टी डीलर था।

स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने देखा कि कार के अंदर एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में ड्राइवर सीट में बैठा हुआ था, जिसकी के कनपटी में गोली लगी हुई थी।

कार में राजन की गोद में एक देशी पिस्तौल भी मिली है। इसके अलावा कार में 2 मोबाइल फोन मिले हैं। मामला संदिग्ध होने पर सिविल लाइन पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दी जिसके बाद फॉरेंसिक टीम द्वारा मामले की जांच की गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया। पुलिस की थ्योरी अब मर्डर और सुसाइड में उलझ गई है।

दूसरी ओर हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सितपुरा गांव में जाम लगा दिया। लाश लदी एम्बुलेंस को बीच सड़क में खड़ी कर दिया गया। पुलिस के आश्वासन देने के बाद नेशनल हाइवे-39 से जाम हटाया जा सका। सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार वालों को संदेह है कि शायद ये हत्या का मामला है। पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्यवाही की जाएगी।

मृतक राजन के भाई शिवम मिश्रा ने कहा कि “हम ज्यादा कुछ नहीं चाहते... बस इतना चाहते हैं कि पुलिस ईमानदारी से जांच करे क्योंकि पुलिस हमारे-आपके दिए टैक्स से ही तनख्वाह पाती है। पुलिस इस मामले में टाल मटोल कर रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp