लड़का बता कर उसने दो लड़कियों से शादी कर ली, चार साल तक ऐसे छुपाया अपना राज़

Krishna Sen Sweety story : 14 फरवरी 2018 को उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था. उसका नाम कृष्णा सेन था. नाम लड़के का लेकिन था लड़की. एक लड़की की लड़की से शादी की कहानी.

CrimeTak

17 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

follow google news

shams ki Kahani : एक लड़की दूसरी लड़की को ही लड़का समझकर लव मैरिज की. 4 साल तक दोनों साथ-साथ भी रहे. फिर भी लड़की को नहीं पता चला कि जिस दूल्हे के साथ उसने 7 फेरे लिए असल में वो लड़का ही नहीं है. कहानी सिर्फ इतनी ही नहीं है. उसी लड़की ने खुद को लड़का बताते हुए दूसरी शादी भी रचा ली. यहां तक कि दोनों बीवियों को साथ-साथ रखने भी लगा. तब भी उसकी असलियत सामने नहीं आई. पर पैसों के लिए धमकी देने और पहली बीवी के रहते हुए दूसरी शादी करने से नाराज होकर पहली पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.

इसके बाद पुलिस की हिरासत में पता चला कि जिस पति को उठाकर थाने ले आई थी असल में वो तो मर्द ही नहीं है. बल्कि एक लड़की है. अब क्राइम की ये कहानी शायद आपको अटपटी लगे. हो सकता है पहली बार में आप इस पर यकीन भी ना करें. लेकिन ये पूरी सच्ची घटना है. आज शम्स की ज़ुबानी (Shams ki Zubani) में उसी कृष्णा सेन उर्फ स्वीटी सेन की कहानी. जिस पर बॉलीवुड में एक फिल्म भी बन रही है.

Krishna Sen Sweety story : इस अजीब क्राइम की कहानी की शुरुआत वैलंटाइंस-डे से. तारीख 14 फरवरी साल 2018. इसी तारीख को जहां लोग प्यार के दिन का इजहार कर रहे थे. उसी दिन ठीक 4 साल पहले शुरू हुई एक प्यार की कहानी का अजीब अंत हुआ.

फेसबुक पर जिस लड़के के स्टाइल को देखकर डबल MA की पढ़ाई कर चुकी एक लड़की फिदा हो गई थी. उसकी जोशीली बातों की कायल हो गई थी. उसकी भौकाली हैसियत की दीवानी हो गई थी. उस लड़की के सामने अपने पति का ऐसा सच सामने आया जिसे वो 4 साल तक कमरे में पति-पत्नी की तरह रहकर भी नहीं समझ पाई थी.

असल में 14 फरवरी 2018 को उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर थाने ले आई. उस शख्स का नाम था कृष्णा सेन. उस समय उम्र करीब 29 साल. इसके खिलाफ आईपीसी की धारा-498A और धारा-494 में रिपोर्ट दर्ज थी.

आईपीसी 498ए यानी दहेज के लिए प्रताड़ित करना और आईपीसी 494 का मतलब पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी कर लेना. ये एफआईआर कृष्णा सेन की पहली पत्नी ने कराई थी. अब पुलिस इस केस में आरोपी कृष्णा से पूछताछ करती है तो पहले वो हर सवाल का जवाब गोल-मोल देता है. इसके बाद पुलिस जब उसके साथ कुछ सख्ती करती है. तो वो जवाब देता है....मैं लड़की हूं. ये सुनते ही पुलिस पहले तो सन्न रह जाती है. भरोसा ही नहीं होता है.

पुलिस फिर से पूछती है. क्या कहा तुमने. कृष्णा सेन फिर जवाब देता है..मैं लड़की हूं. यकीन ना हो तो किसी महिला डॉक्टर को बुलाकर चेक करा लो. अब ये सुनते ही जो पुलिसवाले उसके बिल्कुल करीब थे. वो दूर हो जाते हैं. तुरंत महिला डॉक्टर को बुलाया जाता है. उसकी मेडिकल जांच कराई जाती है. अब डॉक्टर की रिपोर्ट में भी वही बात दोहराई जाती है. ये लड़का नहीं बल्कि लड़की है. इसमें कोई शक वाली बात नहीं है.

अब ये सुनते ही पुलिस उसकी पत्नी को बुलाती है. ये सवाल करती है कि जिसे पति बता रही हैं वो तो खुद लड़की है. फिर दहेज प्रताड़ना. दूसरी शादी करना. ये सब आखिर क्यों. पुलिस का समय क्यों खराब कर रही हैं आप. अब ये जानकारी मिलते ही उस पत्नी के पैरों के नीचे से माने जमीन ही खिसक जाती है. फिर वो कहती है कि हमें इन 4 सालों में कई बार शक हुआ.

लेकिन कभी ये नहीं लगा कि वो लड़का नहीं बल्कि लड़की है. इस तरह पहले तो कृष्णा सेन की बातों पर पुलिस को भरोसा नहीं हो रहा था. और अब 4 सालों तक उसकी पत्नी रह चुकी उस लड़की पर. आखिर पुलिस यकीन करे भी तो कैसे. एक या दो दिन की बात हो तो भरोसा भी कर ले. पर 4 साल तक कोई पति-पत्नी की तरह साथ रहे और ये पता ही नहीं चले कि उसका पति कोई मर्द नहीं बल्कि एक लड़की है.

आखिरकार पुलिस ने कृष्णा सेन की दूसरी पत्नी को भी थाने बुलावाया. उससे भी पूछताछ की. तब थोड़ी देर बाद ही दूसरी पत्नी ने बताया कि मुझे तो कुछ समय बाद ही पता चल गया था कि ये लड़का नहीं बल्कि लड़की है. लेकिन उसकी धमकी देने और पैसों के चक्कर में उसने ये राज नहीं खोला.

अब इस तरह जब पूरी कहानी पुलिस को समझ में आ गई तब उस एफआईआर की धाराओं में बदलाव करना पड़ा. अब पुलिस ने इस केस में दहेज उत्पीड़न जैसी धाराओं को बदलकर धोखाधड़ी की धाराओं को जोड़ा गया. फिर तसल्ली से लड़की से लड़का बनने और दो-दो शादियां करने की पूरी कहानी को समझा गया.

krishna sen sweety story in hindi : अब पूरी कहानी ये निकलकर आती है. जिसे कृष्णा सेन कहा जा रहा था असल में उसका नाम था स्वीटी सेन. इसे बचपन और करीब से जानने वाले डॉली भी कहते थे. लेकिन बचपन से ये लड़कों के गेटअप में रहती थी. बिल्कुल टॉमबॉय की तरह. परिवार के करीबी लोग तो इसे लड़की जानते थे लेकिन बाहर खुद को लड़का ही बताता था.

सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की. पढ़ाई के दौरान से ही लोगों को धोखा देने को आदत बना डाली. लोगों से पैसे उधार लेकर नहीं लौटाना. इसकी फितरत थी. ऐसी हरकतों का घर में पिता काफी विरोध करते थे. लेकिन स्वीटी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था. इसका पूरा परिवार यूपी के बिजनौर के धामपुर का रहने वाला था.

उम्र के साथ इसका शातिरपना बढ़ता ही गया. लड़कों की तरह रहना. सिर्फ लड़कों से दोस्ती करना. और किसी को झांसे में लेकर पैसे ऐंठना. इसी से ऐशोआराम की जिंदगी जीना. फिर बड़ी गाड़ी में घूमना और उसी के सहारे दूसरे को बिजनेस में पैसे लगाने का ऑफर देकर पैसे ले लेना. कुल मिलाकर इसी तरह के फर्जीवाड़े में वो लगी रहती थी. लेकिन अब बड़ा हाथ मारने के लिए उसने लड़का रहकर ही लड़की से शादी कर पैसे कमाने की साजिश रची.

krishna sen sweety story in hindi : इसी साजिश को पूरा करने के लिए उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया. इसकी शुरुआत हुई साल 2012 से. स्वीटी सेन ने कृष्णा सेन के नाम से एक फेसबुक प्रोफाइल बनाया. उस पर कई लड़कों के ग्रुप वाली अपलोड किए. खुद को यूपी के अलीगढ़ में सीएफएल फैक्ट्री का कारोबारी बताया.

पर फेसबुक के मेन प्रोफाइल फोटो पर हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डीकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) की फोटो लगा दी. लियोनार्डो वही फेमस हीरों हैं जो मशहूर फिल्म टाइटैनिक में थे. अब इसी प्रोफाइल से एक लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. लड़की ने कृष्णा सेन का प्रोफाइल और स्टेटस देखकर उसकी फ्रेंड लिस्ट में जुड़ गई.

अब फिर दोनों में बातचीत शुरू हो जाती है. स्वीटी से कृष्णा बनकर उसने उस लड़की को पूरी तरह से अपने झांसे में ले लिया. फिर दोनों एक दूसरे का फोन नंबर ले लिए. बात भी होने लगी. चूकि स्वीटी की आवाज थोड़ी भारी थी. इसलिए लड़कों की आवाज से काफी मिलती जुलती थी. लेकिन बात करने का तरीका इतना साफ और वजनी होता था कि सामने वाला कभी समझ ही नहीं पाता था कि वो लड़की है.

इस तरह उत्तराखंड के काठगोदाम की रहने वाली लड़की उसकी बातों में आ गईं. ये खुद डबल एमए की पढ़ाई कर चुकी थी. इंग्लिश और साइकोलॉजी से. लेकिन कभी कृष्णा को समझ नहीं पाई. दोनों एक बार नैनीताल में मुलाकात भी करते हैं. पहली मुलाकात के दौरान ही कृष्णा बड़ी सफारी कार लेकर पहुंचता है.

इसे देखकर वो लड़की काफी इम्प्रेस हो जाती है. फिर दोनों की बात शादी तक पहुंच जाती है. अब दोनों के परिवार के लोग मिलते हैं. लड़की के पिता की 2007 में ही मौत हो गई थी. घर में मां और छोटा भाई था. लड़की की उंगलियों में बचपन से एक बीमारी थी. जिसकी वजह से उसे काफी दिक्कत भी रहती थी. ऐसे में परिवार भी उसकी शादी को लेकर परेशान था.

ऐसे हाल में कृष्णा एक महिला को अपनी मां और एक शख्स को भाई बताकर लड़की के घर रिश्ता लेकर आता है. कृष्णा की मां कहती है कि बेटे का बिजनेस बहुत अच्छा चल रहा है. बढ़िया कमाई है. इसलिए लड़की के परिवार से हमे कोई दहेज नहीं चाहिए.

हम सादगी से शादी कर लेंगे. ये भी बताया कि कृष्णा अभी पिता के साथ अलीगढ़ में सीएफएल बल्ब का बिजनेस कर रहा है. बाद में हरिद्वार में भी एक फैक्ट्री शुरू करने की योजना है. ये सुनकर लड़की और उसकी मां ने तुरंत हामी भर दिया.

krishna sen sweety story in hindi : लड़की के पिता की मौत का कृष्णा ने इमोशनल फायदा भी उठाया था. उस कृष्णा ने ये भी कह दिया कि उसके होने वाले ससुर नहीं है, ऐसे में उनके परिवार की भी वो जिम्मेदारी उठाएंगे. किसी भी स्थिति में आर्थिक मदद भी करेगा. अब ऐसी बातों से भला कौन परिवार नहीं खुश होता. इसलिए शादी तय कर दी गई.

बकायदा मई 2013 में कृष्णा और उस लड़की की सगाई हुई. सगाई के दौरान ही कृष्णा हरिद्वार में सीएफएल यूनिट लगाने के लिए पूरा प्रोजेक्ट प्लान भी ले आया था. जिसे देखकर लड़की के परिवारवाले और खुश हो गए. चूंकि कृष्णा बिल्कुल लड़कों वाले गेटअप में हमेशा बनठन कर रहता था. लेटेस्ट मोबाइल फोन, महंगी गाड़ी और चाल-ढाल बिल्कुल लड़कों के जैसे. इसलिए सगाई में भी किसी को शक नहीं हुआ.

इसके बाद 14 फरवरी 2014 को दोनों की शादी होती है. ये शादी हलद्वानी में ही हुई. एक गेस्ट हाउस में कुल 25 से 30 लोग आए थे. शादी में कृष्णा की तरफ से उसकी मां नहीं आई थी. बाकी करीबी दोस्त आए थे. शादी के बाद हलद्वानी के पास ही तिकोनिया इलाके में थ्री बेडरूम सेट किराये पर लेकर पति और पत्नी रहने लगे.

अब शुरू होती है यहां से असली कहानी कि आखिर शादी के बाद भी लड़की से लड़का बने कृष्णा की पोल क्यों नहीं खुल पाती है. दरअसल, इस बारे में कृष्णा की पत्नी रही ने खुद पूरी कहानी बताई थी. जिसमें सुहाग रात से लेकर कृष्णा की गिरफ्तारी तक पूरी कहानी है.

krishna sen sweety story in hindi : दरअसल, सुहागरात के बारे में भी पहली पत्नी ने बताया कि उस रात कमरे में आने के बाद कृष्णा ने अलमारी से ब्लैक शॉर्ट्स और रेड टीशर्ट निकाली. इसके बाद वो बाथरूम में कपड़े चेंज करना चला गया था. तभी मुझे अजीब लगा कि कपड़े चेंज करने के लिए बाथरूम क्यों गया. जब कपड़े चेंज करके आया तो उससे वजह पूछी.

तब बताया कि मुझे सामने कपड़े बदलने में शर्म आ रही थी. ये सुनकर लगा कि हां कुछ लोगों को शुरू में ये अटपटा लगता है. इसके बाद रात में लाइट बंदकर हमदोनों ने कुछ देर तक एक दूसरे को गले लगाया फिर उसने किस किया. फिर थोड़ी देर बाद ही बोला कि आज बहुत थकान है. मुझे नींद आ रही है. ये कहकर सो गया था.

इसके अगले दिन सुबह होते ही शेविंग भी की. बिल्कुल वैसे ही जैसे कोई मर्द करता है. इसके बाद बिजनेस के सिलसिले में बाहर चला गया. इस तरह बिजनेस के नाम पर 10 से 15 दिन के लिए बाहर रहना और फिर घर आकर थके होने की बात कहना. इन 4 सालों में कभी भी उसने आंखों के सामने कपड़े भी नहीं बदले. हमेशा बाथरूम या कमरे को बंद करके ही कपड़े चेंज करता था.

पहली पत्नी ने एक इंटरव्यू में बताया कि कृष्णा के सीने को लेकर एक बार टोका भी था. ये कहा था कि कई बार देखने पर और गले मिलने पर उसका सीना लड़कियों जैसा महसूस होता है. इसपर कृष्णा ने कहा था कि उसके हार्मोन की गड़बड़ी है. जिसे मेडिकल भाषा में गाइनेकोमैस्टिया (Gynaecomastia) कहते हैं.

इसमें हार्मोन की गड़बड़ी से मर्दों के सीने में उभार होकर कुछ-कुछ लड़कियों जैसा दिखने लगता है. जिसका कृष्णा ने इलाज कराने की बात भी कही थी. इसलिए भी उसे किसी के सामने कपड़े उतारने में शर्म आती है.

पहली पत्नी ने ये भी बताया कि कई बार ऐसी स्थिति आई कि दोनों पति-पत्नी जैसा संबंध बने. कई बार टालमटोल के बाद जब कृष्णा को लगता था कि अब उस पर शक हो जाएगा तब वो कमरे की लाइट बंद कर देता था. जब कमरे में अंधेरा हो जाता था तब वो बहाना बनाता था कि पत्नी ऐसे एक्टिंग करे कि उसके हाथ पैर बंधे हैं.

ताकी वो अपने पति को छू ना सके. फिर वो सेक्स टॉय का इस्तेमाल करके रिलेशन बना लेता था. ऐसा इतने सालों में गिनती के कुछ बार ही उसने किए होंगे. लेकिन पति-पत्नी जैसे रिलेशन दोनों में क्यों नहीं बन सके. इस बारे में पहली पत्नी ने बताया था कि शादी के कुछ दिनों बाद ही वो कड़े रूख वाला पति बन गया था. घर में घुसते ही चिड़चिड़ा होकर लड़ाई झगड़े करना. फिर गुस्से में दूसरे कमरे में सो जाना. इस तरह का व्यहार करता था ताकि वो पति-पत्नी की तरह रहे ही नहीं.

पहली पत्नी ने ये भी बताया कि एक बार वे दोनों वैष्णो देवी भी गए थे. उस दौरान भी जहां कहीं आम लड़के खुले में शौच के लिए भी चले जाते थे. लेकिन कृष्णा को कभी ऐसा करते हुए नहीं देखा. एक बार उसे वॉशरूम जाना भी था तो ओपन में नहीं गया. बॉथरूम में ही गया था.

असल में उसका मकसद कुछ साल बाद लाखों रुपये ऐंठने का था. इसलिए शादी के 2 साल बाद यानी 2016 में रिश्तों में सुधार लाने और बिजनेस को बढ़ाने के नाम पर पहली पत्नी की मां से करीब साढ़े 8 लाख रुपये ले लिए थे.

अब इन पैसों को ऐशोआराम और महंगी गाड़ियों पर खर्च कर दिए. पैसों को लेकर पहली पत्नी कुछ सवाल जवाब करती तो उसे धमकाने लगा था. कभी छोड़ने की धमकी तो कभी उसकी मां और भाई पर हमला कराने की धमकी देता. इससे पत्नी काफी डर गई थी. वहीं, इन्हीं पैसों के जरिए कृष्णा अब दूसरी लड़की से शादी करने का जाल बिछाना शुरू कर चुका था.

krishna sen sweety story in hindi : आखिरकार 29 अप्रैल 2016 को उसने दूसरी शादी भी कर ली. इस बार उसके निशाने पर आई थी 22 साल की एक लड़की. इसमें चौंकाने वाली बात थी कि इस लड़की का भाई खुद कृष्णा का दोस्त था. और उसे भी पता नहीं था कि वो लड़की है. अब उसकी बहन इसके झांसे में आकर उससे शादी रचा ली.

अब इस बारे में पहली पत्नी को जानकारी हुई तो उसने विरोध किया. इस पर कृष्णा ने खूब धमकाया और उसके परिवार को मरवाने की धमकी दे डाली. इसके साथ ही कृष्णा ने दोनों पत्नियों को कुछ समय के लिए साथ भी रख लिया.

इससे परेशान होकर आखिरकार पहली पत्नी ने पहली बार 6 अक्टूबर 2017 को काठगोदाम पुलिस में पति के खिलाफ शिकायत दी थी. जिसमें आरोप लगाया था कि उसका पति कृष्णा सेन उससे मारपीट करता है. दहेज की मांग करता है. और बिना तलाक दिए उसने दूसरी शादी भी कर ली है.

पुलिस को ये भी बताया कि उसका पति कहता है कि अगर दूसरी शादी के बारे में अपनी मां और भाई को बताया तो वो मर्डर कर देगा. इस जानकारी के बाद पुलिस पहले तो गंभीरता से नहीं लेती है और फिर कुछ समय बाद जब आरोपी के बारे में जांच करती है. तो पता चलता है कि कई लोगों को इसने फर्जी चेक देकर भी ठगी की है. किसी से गाड़ी लेकर 50 हजार से 1 लाख रुपये तक के फर्जी चेक दे दिए. जो बाद में बाउंस हो गए.

इस तरह फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने उसे 14 फरवरी 2018 को अरेस्ट किया था. जिसके बाद पूछताछ में उसने खुद को लड़की बताया तब पहली पत्नी को भी जानकारी हुई थी. हालांकि, दूसरी पत्नी को शुरुआत के कुछ महीनों में पता चल गया था कि कृष्णा कोई लड़का नहीं बल्कि लड़की है.

लेकिन वो अपनी मर्जी से उसके प्यार में फंसकर शादी की थी. इसलिए खुलकर किसी से कुछ कह भी नहीं पा रही थी. लेकिन पुलिस और पूरी दुनिया के सामने जब उसकी असलियत आ गई तब उसने कृष्णा उर्फ स्वीटी के साथ रहने के लिए मना कर दिया था और जेल भिजवाने में गवाह देने को तैयार हो गई थी.

पुलिस की जांच में ये भी पता चला कि उसके पास कई आधार कार्ड हैं. किसी आधार कार्ड में उसकी जन्मतिथी 1990 है तो किसी में 1993. लोकेशन भी अलग-अलग है. पड़ताल में उसके आधार कार्ड पर नाम कृष्णा सेन और जेंडर पुरुष का मिला. लेकिन एक राशन कार्ड पर उसका नाम स्वीटी और जेंडर फीमेल मिला था.

पुलिस की जांच में ये भी पता चला कि ये एक या दो नहीं बल्कि दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी कर चुका है. किसी से जमीन के नाम पर फर्जीवाड़ा तो किसी को पैसे लेकर नहीं लौटाने का मामला. यहां तक कि उसके इस फर्जीवाड़े में उसकी मां और भाई को भी जानकारी थी लेकिन वो ज्यादा विरोध नहीं करते थे.

    follow google newsfollow whatsapp