जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बादल फटने से हुई बारिश में 4 की मौत, 1 लापता, आपदा टीम तैनात

cloudburst in Jammu Kashmir Baramulla 4 killed, 1 missing, disaster team deployed in rain due to

CrimeTak

12 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

जम्मू-कश्मीर में बारामूला इलाके में अचानक हुई तेज बारिश से तबाही जैसी स्थिति बन गई. बताया जा रहा है कि बारामूला के कफरनार बहक एरिया में बादल फटने से हुई बारिश में 4 लोगों की मौत हो गई. इसमें 3 बच्चे शामिल हैं. वहीं, तेज बारिश से आई बाढ़ में 1 व्यक्ति के लापता होने की सूचना है.

मौके पर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. आपदा प्रबंधन की टीम भी राहत बचाव में जुटी हुई है. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में नेटवर्क समस्या भी है. जिस वजह से काफी दिक्कत आ रही है.

क्या होता है बादल फटना

What is Cloud Burst: साइंस की भाषा में बादल फटना मतलब कोई बादल में धमाके जैसा नहीं होता है. ऐसा भी कुछ नहीं होता है कि बादल कभी किसी गुब्‍बारे के जैसा फट जाता हो. दरअसल, आमतौर पर बादल फटना उसे कहते हैं जब एक घंटे में 10 सेंटीमीटर या उससे भी ज़्यादा भारी बारिश हो जाए.

अगर ये बारिश 1 से 10 किमी वाले दायरे में होती है तो वहां तुरंत बाढ़ जैसी स्थिति हो जाती है. कम एरिया में एक घंटे के भीतर ही 10 सेमी से ज्यादा बारिश होने की घटना को ही तकनीकी तौर पर बादल फटना कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि बादल फटने की घटना पृथ्वी की सतह से 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर ही होती है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp