तेजाब में डुबोकर हजारों लाशों को गायब करने वाला आ रहा है जेल से बाहर, दहशत में लोग

तेजाब में डुबोकर हजारों लाशों को गायब करने वाला करने वाला आ रहा है जेल से बाहर, दहशत में लोग

CrimeTak

19 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

Maxico Crime: मैक्सिको (Mexico) के लोग दहशत में हैं, क्योंकि सैकड़ों लोगों को तेजाब (Acid) में डुबोकर गायब करने वाला खूंखार अपराधी जेल से बाहर आने वाला है. 10 साल जेल में रहने के बाद सैंटियागो मेजा लोपेज (Santiago Meza Lopez) इस साल आजाद हो जाएगा. लोपेज को पोजोलेरो या द स्टीवमेकर के नाम से भी जाना जाता है. लोपेज ने कबूल किया था कि उसने अनगिनत शवों को एसिड में डुबोकर गायब करने में सिनालोआ कार्टेल (Sinaloa Cartel) की मदद की थी.

'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार, सैंटियागो मेजा लोपेज को सबसे पहले 2009 में पकड़ा गया था और उसे 2012 में एक दशक तक जेल में रहने की सजा सुनाई गई थी. लेकिन वह इसी साल रिलीज होने वाला है. मेक्सिको में ड्रग कार्टेल से संबंधित हिंसा की वजह से हर साल सैकड़ों लोग गायब हो जाते हैं. इसके अलावा, बड़ी संख्या में लोग मारे भी जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि लोपेज ने सिनालोआ कार्टेल के लिए हजारों लोगों को गायब करने के लिए तेजाब के बैरल का इस्तेमाल किया. सैंटियागो मेजा लोपेज मेक्सिको के तिजुआना (Tijuana) में कम से कम 10 स्थानों पर एक्टिव था. ये अमेरिका की सीमा के पास सबसे अधिक एक्टिव रहा था.

इस अपराधी ने कई सालों तक शवों को एसिड में गलाकर गायब किया. इस दौरान उसने एक ड्रेनेज सिस्टम का भी निर्माण किया, जहां वह एसिड के कचरे को बहा देता था. पुलिस ने हड्डियों के हजारों टुकड़े जब्त किए थे, जो माना जाता है कि लोपेज ने छोड़ दिए थे. 2012 के बाद से कम से कम 16,500 लीटर कीचड़ और 200 किग्रा तक कचरा चिकन कूप से बरामद किया जा चुका है. वहीं, एक्सपर्ट्स का मानना है कि साइट के चारों ओर सामूहिक कब्रों में 650 लोगों तक के अवशेष छिपे हो सकते हैं.

इस तरह हुई थी शुरुआत

अदालत के दस्तावेजों से पता चलता है कि लोपेज को 1996 में एक खेत में काम करने के दौरान इस खौफनाक काम के लिए चुना गया था. कार्टेल के वरिष्ठ सदस्यों ने उसे एक बैरल में पानी और एसिड के साथ प्रयोग करने के लिए कहा था. उन्होंने बैरल में पैर का एक टुकड़ा गिरा दिया था और उसे दो घंटे तक पूरी तरह गायब होने तक वहीं बैठने के लिए कहा था. इसके बाद से वो गैंग के लिए काम करता रहा. हालांकि, लोपेज ये दावा करता रहा है कि उसे कार्टेल के साथ काम करने के लिए मजबूर किया गया था.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp