चुप नहीं हो रहा था BOYFRIEND, बस इसलिए GIRLFRIEND ने दे दिया जहर!

अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) में एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड से परेशान होकर दिया ज़हर, Read the latest world news in Hindi, crime news (क्राइम न्यूज़), crime stories, crime news daily on Crime Tak.

CrimeTak

22 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

America: अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) में एक महिला ने अपने ही बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को जहर दे दिया. ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि वह उससे बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी. उसे चुप करवाने के लिए महिला ने उसे जहर ही दे डाला.

AP न्यूज में छपी खबर के मुताबिक, 54 वर्षीय इस महिला का नाम एल्विस पैरिश है. उसने अपने बॉयफ्रेंड 61 वर्षीय विलियम कार्टर के लेमनेड में जहर मिला कर उसे पिला दिया. यही नहीं, इसके बाद एल्विस ने खुद ही पुलिस को फोन भी किया और इस घटना के बारे में जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, एल्विस ने बाद में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. उसने कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करती तो उसका बॉयफ्रेंड विलियम चुप नहीं होता. एल्विस ने बताया कि विलियम बहुत ज्यादा बोलता था. और उसकी इसी हरकत से वह परेशान रहती थी.

रिपोर्ट के अनुसार, जहर का असर जब होने लगा तो विलियम की तबीयत बिगड़ गई, और वह बेहोश हो गया. ये सब देखकर एल्विस काफी डर गई और उसे पुलिस को फौरन फोन मिला दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विलियम को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने बताया कि विलियम की जान तो बच गई है. लेकिन अभी उसका इलाज किया जा रहा है.

जब पुलिस ने विलियम से भी इस बारे में पूछताछ की. उसने बताया कि जब उसने लेमनेड पिया तो उसे काफी अजीब लग रहा था. लेकिन उसने इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि उसकी गर्लफ्रेंड ऐसा भी कुछ कर सकती है.

हादसे के बाद पुलिस ने एल्विस के घर की तलाशी ली है. वहां से उन्हें कुछ खस्ता पदार्थ भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल एल्विस को अरेस्ट कर लिया गया है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp