तामिलनाडू के गांव में 62 साल का बुजुर्ग चिन्नास्वामी घर में बैठकर शराब पी रहा था। पास में ही उसका चार साल का पोता भी बैठा था जो दादा के साथ बैठकर नमकीन खा रहा था। घर पर दादा-पोता ही मौजूद थे जबकि बच्चे के मां-बाप गांव में ही होने वाली किसी राजनेतिक सभा में भाषण सुनने के लिए गए हुए थे। दादा बोतल में से शराब पीने के बाद बोतल उसी कमरे में छोड़ दी जहां पर वो बैठकर शराब पी रहा था और टीवी देखने दूसरे कमरे में चला गया।
घर में शराब रखना जानलेवा साबित हो सकता है,तामिलनाडू का ये हादसा किसी भी परिवार के साथ हो सकता है!
तामिलनाडू के वेल्लोर में शराब की वजह एक बज़ुर्ग और 4 साल के बच्चे की जान गयी, बच्चे ने गलती से पी ली थी शराब और बेटे की डांट की वजह से बुजुर्ग़ को हार्ट अटैक, पढ़े crime news in Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
06 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
जबकि पोता उसी कमरे में मौजूद था जहां पर शराब की बोतल रखी हुई थी। पोते ने बोतल का ढक्कन खोलकर उसमें से काफी ज्यादा शराब पी ली। शराब पीने की वजह से उसकी हालत खराब होने लगी और वो तेज-तेज सांस लेने लग गया। पोते की आवाज सुनकर दादा चिन्नास्वामी भागकर दूसरे कमरे में गया तो देखा बच्चे की हालत बिगड़ रही है। वो जैसे-तैसे अपने बेटे के पास पहुंचा और पूरी बात उसे बताई
ADVERTISEMENT
पिता की बात सुनकर बेटे ने पिता को बुरी तरह से डांटना शुरु कर दिया। बेटे की डांट सुनकर अचानक पिता चिन्नास्वामी जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। अब बेटा दोनों को अस्पताल लेकर भागा। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक की वजह से चिन्नस्वामी की मौत हो गई है। बच्चे की हालत को देखते हुए उसे वेल्लोर के क्रिश्यिन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
ADVERTISEMENT