योगी सरकार के मंत्री पर ब्‍लेड से हमला!

blade attack attempt on cm yogi adityanath minister sidharth nath singh योगी सरकार के मंत्री पर ब्‍लेड से हमला!

CrimeTak

03 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

प्रयागराज पश्चिम से नामांकन दाखिल करने जा रहे योगी आदित्‍यनाथ कैबिनेट के वरिष्‍ठ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ब्‍लेड से हमला करने की कोशिश की गई है। मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की सुरक्षा में तैनात जवानों ने तत्‍परता दिखाते हुए हमलावर युवक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है, सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ब्‍लेड से हमले की कोशिश उस वक्‍त की गई जब वह नामांकन दाखिल करने मुंडेरा स्थित चुनाव कार्यालय जा रहे थे। ये मामला प्रयागराज के धूमनगंज इलाके का है।

यूपी कैबिनेट में वरिष्‍ठ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज (पश्चिमी) विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्‍याशी हैं। इस घटना से स्‍थानीय लागों के साथ ही पुलिस भी सकते में है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp