Bihar News : वैशाली जिले में कोचिंग से लौट रही छात्रा की गोली मारकर दिनदहाड़े हुई हत्या

Bihar News : वैशाली जिले में कोचिंग से लौट रही छात्रा की गोली मारकर दिनदहाड़े हुई हत्या Bihar News : Student neetu returning from coaching shot dead in Vaishali crime news in hindi

CrimeTak

12 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:18 PM)

follow google news

Bihar Murder News : बिहार के वैशाली जिले के महुआ इलाके में एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मरने वाली छात्रा इंटरमीडिएट में थी. बताया जाता है कि छात्रा साइकल से अपनी सहेलियों के साथ घर लौट रही थी. उसी दौरान बाइक सवार कुछ युवक और सरेआम छात्रा को गोली मार दी. इस वारदात में मौके पर ही लड़की की मौत हो गई.

Murder News : ये घटना महुआ थाना क्षेत्र की मधौल पंचायत के चकफतेह गांव में हुई. जहां छात्रा की हत्या हुई उससे उसका घर थोड़ी ही दूरी पर था. इस मर्डर से नाराज लोगों ने महुआ बाजार के गांधी चौक पर शव को रखकर विरोध जताया.

मरने वाली लड़की की पहचान 17 वर्षीय नीतू कुमारी के रूप में हुई. वो चकफतेह गांव में रहने वाले सुनील कुमार कुशवाहा की बेटी थी. नीतू कुमारी आइडियल यूथ मिशन कोचिंग संस्थान में पढ़ने के बाद साइकल से घर लौट रही थी. उसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने छात्रा को बिल्कुल पास आकर गोली मारी थी.

    follow google newsfollow whatsapp