Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. चंदवारा अली मिर्जा रोड इलाके में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने 37 वर्षीय महिला साजिदा आफरीन की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पता चलाता है कि कैसे हेलमेट पहने दो हमलावरों ने इस हमले को अंजाम दिया. वे पैदल जा रही महिला के पास पहुंचे, बाइक से उतरे और उसे पीछे से गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
बुर्के में जा रही थी NRI की पत्नी, पीछे से कट्टा सटा सिर में मारी गोली, LIVE कैमरे में रिकॉर्ड हो गया सबकुछ
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.
ADVERTISEMENT
सात महीने पहले ही महिला दुबई से लौटी थी
04 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 4 2023 2:33 PM)
हत्या में शामिल पेशेवर शूटर
ADVERTISEMENT
हत्या के सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि अपराधी महिला को गोली मार रहे हैं और फिर हथियार लहराते हुए मौके से भाग गऐ. गोली की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह रैपिड एक्शन फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने जांच की और स्थानीय निवासियों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि साजिदा की हत्या को एक पेशेवर शूटर ने अंजाम दिया है.
साजिदा के पति अबू धाबी में बिजनेसमैन हैं
बताया गया है कि मृतक साजिदा आफरीन फिजियोथेरेपी सेशन से पैदल घर लौट रही थी. उसी समय एक अपराधी पीछे से उसके पास आया और उसके सिर में गोली मार दी. साजिदा अपनी सास और देवर के साथ चंदवारा अली मिर्जा रोड पर किराये के मकान में रहती थी. उसकी कोई संतान नहीं थी. अपनी न्यूरोलॉजिकल स्थिति के कारण, वह नियमित रूप से एक फिजियोथेरेपिस्ट के पास जाती थी.वह फरवरी में दुबई से मुजफ्फरपुर लौटी थी. परिजनों के मुताबिक उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. साजिदा के पति मोहम्मद सुहैन अबू धाबी में बिजनेसमैन हैं. शुरुआती जांच से पता चलता है कि मामला कॉन्ट्रैक्ट किलिंग से जुड़ा हो सकता है, हालांकि हत्या के पीछे के मकसद का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
48 घंटे के अंदर दो हत्याएं
गौरतलब है कि 48 घंटे के अंदर अखाड़ाघाट और चंदवारा में दो हत्याएं हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोगों में गुस्सा है. अली मिर्जा रोड पर हत्या के बाद लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. बताया गया कि रविवार की रात इसी इलाके में एक और हत्या हुई जहां विवाद के बाद एक व्यक्ति का गला रेत दिया गया. चंदवारा अपने पॉश इलाकों के लिए जाना जाता है, लेकिन हाल के दिनों में इस इलाके में कई हाई-प्रोफाइल हत्याएं हुई हैं. स्थानीय निवासियों ने इलाके में पुलिसिंग पर सवाल उठाए हैं. एसपी नगरनाथ अवधेश दीक्षित ने बताया कि यह कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का मामला लग रहा है, लेकिन परिवार के लोगों ने किसी से दुश्मनी की कोई सूचना नहीं दी है.
ADVERTISEMENT