Bihar News : प्रेमिका के चक्कर में 'मर्डर', 14 पर FIR, इंसानी खून भी मिला, फिर वो निकला जिंदा

बिहार (Bihar) के जिस युवक की हुई हत्या, खून भी मिला, हथियार भी फिर वो निकला जिंदा, आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज, Read more crime news in Hindi, murder case, Bihar crime news and more on CrimeTak.in

CrimeTak

21 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

Bihar Crime News : प्रेमिका के लिए प्रेमी क्या-क्या नहीं करते. कोई जान दे देता है तो कोई किसी की जान ले लेता है. ऐसे किस्से तो तमाम सुनने को मिलते हैं. लेकिन प्रेमिका से शादी करने के लिए इस प्रेमी ने जो कदम उठाया वो कसम से पूरा का पूरा बड़ा वाला झोल कर डाला. ऐसा झोल जिसमें ना सिर्फ लड़की बल्कि लड़के के परिवार वाले भी चक्करघन्नी बन गए. और तो और पुलिसवाले भी माथा पीट लिए. सोचने लगे कि आखिर हुआ क्या है.

दरअसल, लड़की के प्रेमी के परिवारवालों ने कहा था कि उनके लड़के की हत्या कर दी गई है. घर के बाहर रास्ते में इंसानी खून भी मिला था. कई जगह खून के धब्बे मिले थे. जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई थी.

पुलिस ने भी लड़की के परिवारवालों पर हत्या का शक जताते हुए शिकायत मिलने पर 14 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली. लेकिन जब जांच पूरी की तब सामने आया चौंकाने वाला मामला. अब जान लेते हैं कि आखिर ये पूरा मामला है क्या.

क्या है पूरा मामला

ये पूरा मामला है बिहार के छपरा जिले का. यहां का एक गांव है जिसका नाम है बरवाघाट बलुआ टोला गांव. इस गांव में रहने वाला मुन्ना साह का प्रेम प्रसंग चल रहा था. मुन्ना 25 साल की उम्र का लड़का. मुन्ना के भाई अरुण कुमार ने 15 जनवरी को नजदीकी थाने मसरख में एक रिपोर्ट दर्ज कराई. उसमें लिखा था कि...

14 जनवरी की रात में मेरा छोटा भाई मुन्ना आर्केस्ट्रा देखने गया था. लेकिन घर लौटकर नहीं आया. इसके बाद अगले दिन सुबह गांव के एक घर के पास उसके जाने की जानकारी मिली. वहां जाने पर काफी खून बिखरा हुआ था. पास में खून से सना एक धारदार हथियार भी मिला. जिसके बाद ये साफ हुआ कि मुन्ना की हत्या की गई है. लेकिन शव नहीं मिला. इसलिए पुलिस को सूचना दी गई. काफी तलाश के बाद भी शव नहीं मिला.

इस मामले में जिस लड़की से मुन्ना का प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसके परिवार ने एक महीने पहले ही जान से मारने की धमकी दी थी. इसलिए मुन्ना के परिवारवालों ने लड़की के घरवालों के 14 लोगों के खिलाफ हत्या में शामिल होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी.

इसके आधार पर सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने जांच शुरू कराई. पुलिस ने आसपास के इलाके के साथ बसंतपुर और गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में गांव और नदी के किनारे भी खोजबीन की.

लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने मरने वाले की लोकेशन का पता लगाया. इसके लिए उसके फोन की जांच की. इसके अलावा कॉल डिटेल की भी जांच हुई. तब उसके एक दोस्त के बारे में जानकारी हुई और पुलिस जब उसके ठिकाने पर पहुंची तो दंग रह गई.

दरअसल, पुलिस को वहां पर मरने वाला मुन्ना जिंदा मिला. पूछताछ में उसने बताया कि वो अपनी जिस प्रेमिका से शादी करना चाहता था उसे लेकर मेरा परिवार खिलाफ था. इसलिए उन्हें सबक सिखाने के लिए उसने ये कदम उठाया. उसने ये बताया कि वो अपने एक दोस्त और प्रेमिका से मिलकर ये साजिश रची थी.

मुन्ना ने ये बताया कि उसने पहले एक कार किराए पर ली थी. उसके बाद ब्लड बैंक पहुंचा था. वहां से इमरजेंसी बताकर ब्लड खरीदा. इसके बाद रात में आया और एक बंद घर के पास से खून गिरा दिया. वहां के रास्ते में भी गिराया और फिर धारदार हथियार पर भी खून लगा दिया जिससे लगे कि उसी से उसकी हत्या की गई है. अब पूरा मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने प्रेमी मुन्ना और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp