'पापा I AM SORRY..मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन पाई', लिपस्टिक से सुसाइड नोट लिख फंदे से झूल गई नई नवेली दुल्हन

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले के लालगंज से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. इधर आगरपुर में पुलिस को खबर मिली कि एक नई दुल्हन ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है.

लिपस्टिक से शीशे पर लिखा सुसाइड नोट

लिपस्टिक से शीशे पर लिखा सुसाइड नोट

23 May 2023 (अपडेटेड: May 23 2023 6:01 PM)

follow google news

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले के लालगंज से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. इधर आगरपुर में पुलिस को खबर मिली कि एक नई दुल्हन ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो वहां का नजारा देख हैरान रह गई. कमरे में बच्ची की लाश लटकी हुई थी और सामने वाले शीशे पर लिपस्टिक से सुसाइड नोट लिखा हुआ था. मरने से पहले काजल ने अपनी लिपस्टिक से लिखा था- ‘पापा हो सके तो मुझे माफ कर देना, मैं आपकी अच्छी बेटी थी...पापा आई एम सॉरी’.

पापा I AM SORRY..मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन पाई

दरअसल, महज 5 महीने पहले खगड़िया की काजल की शादी लालगंज अगरपुर के विक्की से हुई थी। पति बेरोजगार था इसलिए शादी के बाद परिवार में खर्च को लेकर विवाद शुरू हो गया। मृतका की मां काजल ने बताया कि बेटी अपने पति की बेरोजगारी से परेशान थी लेकिन कभी खुलकर कुछ नहीं बताती थी और अंत में अपनी जान दे दी. घटना के बाद ससुराल वाले भाग गए, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया. खबर परिजनों को दी तो परिजन भी दौड़े चले आए. पुलिस अब काजल के परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है. लेकिन नई नवेली दुल्हन की आर्थिक परेशानी के चलते आत्महत्या की इस कहानी ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

आपको बता दें कि 2 महीने पहले दरभंगा से एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां एक नवविवाहिता की लाश पंखे से लटकी मिली थी. युवती की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। घटना दरभंगा के आजमनगर मोहल्ले की है. मृतक महिला अमरिका देवी ने राजा साह से प्रेम विवाह किया था. राजा मजदूरी कर अपना परिवार चला रहा था और परिवार में कोई कलह नहीं थी.

इसी बीच राजा मजदूरी करने मुजफ्फरपुर चला गया, जिसके बाद से उसकी पत्नी उसे बुलाकर दरभंगा बुलाती रही. इसी दौरान महिला का शव उसके ही घर में फंदे से लटका मिला. इस बात पर सवाल उठ रहे थे कि क्या लड़की ने खुद आत्महत्या की है या इसके पीछे कोई साजिश है.

    follow google newsfollow whatsapp