Bihar News : बीवी पर रखता था बुरी नजर इसलिए जिगरी दोस्त का चाकू से किया मर्डर

Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर से मर्डर (Bihar Murder) की सनसनीखेज खबर आई है. बीवी पर थी बुरी नजर. जिगरी दोस्त का मर्डर.

bihar murder

bihar murder

13 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 13 2023 3:13 PM)

follow google news

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट

Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर से मर्डर (Bihar Murder) की सनसनीखेज खबर आई है. यहां एक शख्स ने अपने जिगरी दोस्त की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वो उसकी पत्नी से बात करता था. उसे शख था कि जिगरी दोस्त मेरी पत्नी पर बुरी नजर रखता है. बस इसी गुस्से में उसने बेरहमी से चाकू मार-मारकर अपने खास दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. 

बिहार में मर्डर का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

मरने वाला युवक बिपिन था. इस घटना को अंजाम देकर बिपिन के दोस्त राजेश ने लाश को सड़क किनारे फेंक दिया था. ये लाश 11  फरवरी 2023 को मिली थी. मौके से एक सिमकार्ड भी मिला था. उसी आधार पर उसकी पहचान मीनापुर निवासी बिपिन के तौर पर हुई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उसके करीबी दोस्त राजेश से पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हो गया.

जांच में पता चला कि मरने वाला बिपिन पिछले काफी समय़ से राजेश की पत्नी से फोन पर बात करता था. इस बारे में राजेश को भनक लग गई थी. इसलिए उसने घटना वाले दिन आरोपी राजेश ने पहले दोस्त बिपिन को अपने पास बुलाया. उससे अपनी पत्नी से रिश्तों के बारे में पूछताछ करने लगा. उसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. जिसके बाद गुस्से में राजेश ने चाकू मारकर अपने दोस्त की हत्या कर डाली.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp