बिहार के मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

Bihar Muzaffarpur crime news : बिहार में बदमाशों ने बैंक कर्मचारी राहुल सोनी की गोली मारकर हत्या की. मर्डर से लोगों में दहशत.

bihar news

bihar news

08 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 8 2023 5:00 PM)

follow google news

Bihar Murder Case: बिहार के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur) के मुरारपुर में फिर दिखा कुछ अज्ञात बदमाशों का बेखौफ अंदाज. दरअसल, यह पूरा वाक्या शनिवार का है. जहां बैंक का काम करके वापस लौट रहे बैंक कर्मी राहुल सोनी की कुछ अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर डाली. नीतीश कुमार की सरकार में जहां आए दिन हत्या के मामले सामने आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सवाल उठता है कि आखिर कब तक और कितने ऐसे  मामले सामने आऐंगे. बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलदं हो गए है कि उन्हें ना पुलिस का डर ना सरकार का खौफ. आपको बता दें कि उन्होंने दिनदहाडे़ एक बैंककर्मी की हत्या कर डाली और फिर मौके से फरार हो गए. 

यह घटना मनियारी थाना क्षेत्र के रामपुर काशी चौक निकट अनबरा पुल के पास की है. बताया जा रहा है कि वह अपने बैंक का काम खत्म करके घर जा रहा था कि तभी कुछ बदमाश आते हैं और उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए.  मृतक बरियारपुर के राजेंद्र साह का बेटा राहुल सोनी बताया जा रहा है. जो कि प्राइवेट बैंक में काम करता था. साथ ही राहुल की मौत से परिवारवालों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

जांच में जुटी पुलिस

घायल राहुल को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं SHO उमाकांत ने बताया कि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया. साथ ही सीसीटीवी कैमरों को भी ढूंढा जा रहा है ताकि बदमाशों का पता लगाया जा सके.

Note: यह खबर क्राइम तक में Internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी है.

    follow google newsfollow whatsapp