बेरोजगार बेटे को पिता ने नहीं दिए पैसे तो फावड़े से आधी रात में मार-मारकर किया मर्डर

Motihari son murder father : मोतिहारी में पिता ने बेटे को नहीं दिए पैसे तो बेटा बना किलर. पिता की बेरहमी से हत्या.

 bihar motihari murder

bihar motihari murder

17 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 17 2023 2:50 PM)

follow google news

मोतिहारी से सचिन पांडे की रिपोर्ट
Bihar News : बिहार के मोतिहारी में एक बेटे की काली करतूत सामने आई है. उस बेटे ने अपने ही पिता को तबतक धारदार हथियार से काटा जबतक की उनकी मौत नहीं हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद कलियुगी बेटा फरार हो गया. वहीं, मृतक के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. घटना पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में घटित हुई. घटना के बाद आरोपी बेटा फरार है.

सिचाई विभाग से रिटायर्ड पिता की हत्या

Murder News : आरोपी बेटे ने धारदार हथियार से अपने पिता के सिर से लेकर कंधा तक अनगिनत वार किए. जिस कारण मौके पर ही पिता की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. साथ ही पुलिस आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक 65 वर्षीय लालजी पंडित सिचाईं विभाग से रिटायर्ड थे. फरार आरोपी कलियुगी बेटा ललन पंडित मृतक का मझला बेटा है. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पिपराखेम पंचायत स्थित ध्रुव पकड़ी गांव की है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


बेरोजगारी में पैसे मांगता था, नहीं दिए तो मार डाला


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक लालजी पंडित के 4 बेटे और 1 बेटी है. बेटी की शादी हो चुकी है. जबकि एक बेटा मानसिक रूप से बीमार रहता है. जिसका अभी इलाज चल रहा है. वहीं मंझला बेटा ललन पंडित कोई काम नहीं करता है. ये हमेशा अपने पिता से पैसा मांगता रहता था. जबकि मृतक ललन पंडित को अपने मानसिक रुप से बीमार बेटे के इलाज के अलावा घर का खर्च चलाना पड़ता था. इसलिए वह लल्लन की हर बार पैसों की डिमांड पूरी नहीं कर पाते थे. इसी बात से वो नाराज रहता था. घटना वाले दिन भी उसने अपने पिता से पैसे मांगे थे. जिसे देने से उन्होंने इनकार कर दिया था. इसी बात से बेटा नाराज था. जिसके बाद उसी दिन आधी रात में लल्लन तेज धारदार फावड़ा ले आया और पिता पर हमला करने लगा. चेहरा, गला समेत पूरे शरीर पर वो ताबड़तोड़ हमला करता रहा. जिसके बाद उसके पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके बाद आरोपी बेटा फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है. 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp