बिहार के खगड़िया इलाक़े में 12 अगस्त की देर रात गोलियों से भूनकर दो लोगों की हत्या कर दी गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को खाकी वर्दी पहने बदमाशों ने अंजाम दिया.
बिहार के खगड़िया में वर्दीधारी बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 2 की हत्या, 1 घायल
Bihar khagaria crime Uniformed miscreants fired 2 killed, 1 injured crime news
ADVERTISEMENT
13 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)
देर रात में आए बदमाशों ने खुद को पुलिस बताते हुए पहले दरवाजा खुलवाया. इसके बाद घर के तीन सदस्यों को बाहर निकाल उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि इस घटना में प्रॉपर्टी विवाद और पुराने गैंगवॉर के एंगल से जांच हो रही है.
ADVERTISEMENT
मरने वाले दोनों सगे भाई, तीसरा भाई घायल
इस घटना में मृत दोनों व्यक्तियों की पहचान धनंजय सिंह और विरेंद्र सिंह उर्फ बीजों के रूप में हुई. जबकि पप्पू सिंह गंभीर रूप से घायल हैं. परिवारवालों का कहना है कि खाकी वर्दी पहने बदमाशों की संख्या 12 से ज्यादा थी. इनमें से कई फौजी ड्रेस में भी थे. गुरुवार देर रात करीब 1 बजे इन लोगों ने खगड़िया के बेलदौर थाना इलाके के सकरोहर गांव में रहने वाले दशरथ सिंह के घर पर अचानक धावा बोला.
12 से ज्यादा हमलवारों ने की अंधाधुंध फायरिंग
इस घटना में मृत दोनों व्यक्तियों की पहचान धनंजय सिंह और विरेंद्र सिंह उर्फ बीजों के रूप में हुई. जबकि पप्पू सिंह गंभीर रूप से घायल हैं. परिवारवालों का कहना है कि खाकी वर्दी पहने बदमाशों की संख्या 12 से ज्यादा थी.
इनमें से कई फौजी ड्रेस में भी थे. गुरुवार देर रात करीब 1 बजे इन लोगों ने खगड़िया के बेलदौर थाना इलाके के सकरोहर गांव में रहने वाले दशरथ सिंह के घर पर अचानक धावा बोला.
दरवाजा खुलवाने के लिए इन लोगों ने खुद को पुलिसवाला बताया. इसके बाद दरवाजा खुला तो इन्होंने घर की महिलाओं और अन्य लोगों को काबू कर लिया. इसके बाद घर के कुछ सदस्यों को बाहर ले आए. यहां तीन सगे भाइयों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई. दो भाई की मौत हो गई जबकि तीसरे भाई की बेगूसराय के निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है.
जमीनी विवाद और आपसी वर्चस्व का मामला : SP
इस घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची गई. आला अधिकारी भी घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंचे. यहां के एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि जमीन विवाद और आपसी वर्चस्व को लेकर ये घटना हुई.
इसमें पहले भी दोनों गुट में कई घटनाएं हो चुकी हैं. इस घटना में दशरथ के पट्टीदार पमपम सिंह का हाथ है. दोनों परिवार के बीच गांव के जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. हालांकि, कुछ दिन पहले इस विवाद को सुलझाने के लिए सरपंच की मौजूदगी में पंचायत भी आयोजित हुई थी.
लेकिन विवाद सुलझा नहीं था. उसी के बाद फौजी ड्रेस पहनकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. एसपी ने बताया कि शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है
ADVERTISEMENT