Bihar Patna Murder : पटना सिटी में शराब माफिया (Liquor Mafia) ने पैसों के लेनदेन में अपने ही दोस्त की हत्या (Murder) कर दी. माफिया ने गोली मारकर मर्डर को अंजाम दिया. 8 साल के बच्चे की आंखों के सामने ही उसके पिता की हत्या की गई. हमलावर वारदात के बाद बाइक से फरार हो गए.
Bihar Crime : शराब माफिया ने 8 साल के बच्चे के सामने पिता का किया मर्डर, लोग बोले: ये जंगल राज है
Bihar Patna Crime news : बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े एक शख्स की हत्या कर दी गई. मर्डर (Murder) को शराब माफिया सुधीर सिंह (Liquor Mafia Sudhir Singh) ने अंजाम दिया. बच्चे के सामने मारी गई गोली
ADVERTISEMENT
16 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या की सूचना के 3 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुची. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया. मरने वाले युवक विनय सिंह की दोस्ती शराब माफिया सुधीर सिंह से थी.
ADVERTISEMENT
परिवार के लोगों का कहना है कि दोनों अच्छे दोस्त थे. किसी काम के लिए माफिया सुधीर सिंह ने काफी पहले विनय से 6 लाख रुपये कर्ज लिया था. विनय सिंह काफी समय से पैसे लौटाने के लिए कह रहे थे. इस पर माफिया सुधीर सिंह बार-बार आनाकानी कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया.
इस बार विनय सिंह ने फोन करके कर्ज के रुपये लौटाने की मांग की थी. इसी बात से सुधीर सिंह भड़क उठा. परिवार के लोगों का दावा है कि सुधीर सिंह अपने दो बेटों विकास और बहादुर सिंह के साथ हथियार से लैस होकर विनय सिंह के घर पहुंचा. यहां पर आते ही इन लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
विनय सिंह की गोली मारकर हत्या उनके 8 साल के बेटे की आंखों के सामने की गई. जिससे पूरा परिवार डर गया. परिवार के लोगों का कहना है कि माफिया को संरक्षण मिला हुआ है. इसी वजह से वो बैखोफ होकर क्राइम कर रहा है.
मृतक के साले प्रिंस कुमार ने बताया कि पुलिस को बार-बार सूचना दी गई लेकिन वो घंटों देर तक मौके पर नहीं पहुंचे. प्रिंस कुमार खुद वन विभाग में सरकारी अफसर हैं. उन्होंने अपने सीनियर अफसरों को जानकारी दी तब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस घटना के बारे में विनय सिंह के परिवार ने कहा है कि इस समय प्रदेश में जंगल राज है. आरोपी सुधीर सिंह शराब माफिया है और वो पुलिस से बिल्कुल नहीं डरता है.
ADVERTISEMENT